
भाषा संस्थान व अल हुदा एजुकेशन सोसायटी की संगोष्ठी में स्वतंत्रता में क्रांतिकारी राष्ट्रवाद का योगदान पर हुई परिचर्चा
“””””पंद्रह विभूतियों को संस्था की ओर से किया गया सम्मानित””””””
देश को स्वतंत्र कराने में जिन क्रान्तिकारीयों ने अपने प्राणों की आहुति दी उनको नमन करते हुए संगोष्ठी में वक्ताओं ने भावपूर्ण अभिव्यक्ति से दर्शकों को विभोर कर दिया।
स्थानीय हिन्दुस्तानी एकेडमी में भाषा संस्थान ,भाषा विभाग उत्तर प्रदेश शासन के सहयोग व अल हुदा एजुकेशन सोसायटी के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्र की स्वतंत्रता में क्रांतिकारी राष्ट्रवाद के योगदान पर सम्मानित वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किए।
आचार्य पंडित शिवेन्द्र सारस्वत (शीबू जी) के मुख्य अथित्व पंडित अर्पित मिश्रा की अध्यक्षता व एम ए अंसारी एडवोकेट के संचालन में देश के क्रांतिकारी रणबांकुरों के योगदान पर चर्चा कि गई।
अति विशिष्ट अतिथि पंडित मधूकर मिश्रा विशिष्ट अतिथि पंडित यश मालवीय व वक्ताओं में पंडित अक्षत मालवीय,पंडित प्रांजल मालवीय , पंडित संजय मालवीय ,अभिषेक मालवीय , पंडित सृजन शर्मा ,सरदार निशान्त सिंह (ज्ञानी जी), पंडित रवि मिश्रा ,चंद्र प्रकाश ,इम्तेयाज अहमद ग़ाज़ी ,चंद्र शेखर प्रान ,नरेश कुमार महरानी ,आसिफ उस्मानी को संस्था की ओर शॉल ओढ़ाकर व मोमेन्टो देकर सम्मानित किया गया।
वहीं महिलाओं में मंजू यादव , सावित्री सिंह ,रीता मौर्या , उर्मिला सिंह को भी संस्था की ओर सम्मानित किया गया।आयोजक व संस्था के अध्यक्ष इंतेज़ार आब्दी ,भाषा संस्थान उत्तर प्रदेश के निदेशक विनय श्रीवास्तव ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।