
एन्टिकरप्शन मीडिया न्यूज संवाददाता – बबलू गौतम
जिला लखीमपुर खीरी के अंतर्गत तहसील पलिया कला में अतरिया के पास रेलवे लाइन कटने के कारण कई गांव बाढ़ ग्रस्त हो गए जिसको लेकर सरकार ने कृषि निवेश धनराशि का निर्देश दिया था की जिसकी फसल नुकसान हुई उसके खाते में धनराशि भेजी जाये जिसमे पलिया तहसील के सक्षम अधिकारी ने लेखपालों से कहलवा कर बड़े काश्तकारो के खाते में मोटी रकम भेज कर पलिया के सक्षम अधिकारी कर रहे बंदरबाट उधर हर छोटे काश्तकर के खाते में 2500 रुपए भेजे गए चाहे उनके पास एक हेo जमीन हो या एक एकड़ पलिया सक्षम अधिकारी किसानो के साथ कर रहे खिलवाड़ यही तहसील के सक्षम अधिकारी कुछ दिन पहले रियाल टाइम खैतनी में अनपढ़ो वाला काम करवाया था लेखपालों से एक दिन में मांगी थी सूची उसी जल्द माजी में लेखपालों ने बाबा पोता भाई भतीजे को अंश निर्धारण में सबको एक बराबर कर वाया था पलिया तहसील के अधिकारियों को नही आता जोड़ना घटना सरकार से लेते मोटी तंखा सरकार से मेरा निवेदन है की उच्चाधिकारियों से जांच करा कर पलिया तहसील के सक्षम अधिकारी व हर लेखपालों पर उचित कार्यवाही करे और हर छोटे काश्तकार का नुकसान की सही धनराशि भेजे
बब्लू गौतम विधान सभा 137 पलिया कला खीरी