
*बहुत जरूरी है सभी बच्चों को शिक्षित और प्रशिक्षित करना – आनंद कुमार कनौजिया ( उप जिलाधिकारी )*
*हर क्षेत्र में बच्चों को बनाया जा रहा निपुण…. धर्मेन्द्र कुमार*
*स्कूली बच्चों ने रैली निकाल किया शत प्रतिशत नामांकन का संदेश*…….
********************************
*सुदर्शन कुमार “अंजान “*
वरिष्ठ पत्रकार
एन्टिकरप्शन मीडिया न्यूज
*******************************
घोसी ….. मऊ …. उत्तर प्रदेश
घोसी नगर के मझवारा मोड़ एवं कस्बा बाजार स्थित प्राथमिक विद्यालय घोसी प्रथम एवं द्वितीय के छात्र छात्राओं ने सोमवार को स्कूल चलो अभियान रैली निकालकर 6 से 14 वर्ष के बच्चों का शत प्रतिशत नामांकन कराने का संदेश दिया। रैली के उपरांत प्राथमिक विद्यालय घोसी प्रथम के परिसर में पौधरोपण भी किया गया।
रैली का शुभारंभ
उपजिलाधिकारी आनन्द कुमार कनौजिया ने हरी झंडी दिखाकर किया। इस अवसर पर शिक्षकों,
अभिभावकों एवं उपस्थित जनसमुदाय को सम्बोधित करते हुये एसडीएम आनन्द कुमार कनौजिया ने कहा कि शिक्षा प्राप्त करना हर बच्चे का अधिकार है। इसके लिए हम सभी को लगातार प्रयास कर विद्यालयों में सभी बच्चों को नामांकित कराया जाना आवश्यक है। आज के बच्चे ही कल के भारत के भविष्य हैं। ऐसे में सभी बच्चों को लगातार प्रयास कर अच्छे ढंग से शिक्षित व प्रशिक्षित किया जाना नितांत आवश्यक है। विद्यालय परिसर में बृक्षा रोपण कर इस सराहनीय कार्यक्रम की चर्चा करते हुए उन्होंने कहाकि बड़े पैमाने पर पौधे लगाना और उनकी देखभाल किया जाना है। पर्यावरण जिस प्रकार हर मौसम में अपना स्वरूप दिखा रहा है, उससे बचने तथा पर्यावरण को संतुलित रखने के लिए लगातार पेड़ पौधा लगाया जाना और उनकी उचित देखभाल करते रहना चाहिए।
इस अवसर पर नगर पंचायत *घोसी के चेयरमैन मुन्ना प्रसाद गुप्त* ने समस्त अभिभावकों से अपने अपने बच्चों का नामांकन कराने तथा कम से कम दो पौधा लगाने की अपील किया। खण्ड शिक्षा अधिकारी *धर्मेन्द्र कुमार* ने सभी का आह्वान किया कि शत प्रतिशत बच्चों का नामांकन करायें। निपुण भारत अभियान के तहत समस्त विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र छात्राओं को नई नई गतिविधियों एवं शिक्षण की आधुनिक तकनीकों का प्रयोग कर सभी को निपुण बनाया जा रहा है। खेलकूद के क्षेत्र में भी बच्चों को आगे बढ़ाने का प्रयास कर उनकी प्रतिभा को निखारा और सजाया सवारा जा रहा है।
इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाध्यापिका ललिता सिंह, रामएकबाल सिंह, राम सिंह, सैयद आफाक हुसैन, रीता यादव, माया, सहबाना, संगीता चौहान आदि मौजूद रहे।