
👉 ACM NEWS…………
👉 शोभित विश्वविद्यालय के कुँवर शेखर विजेंद्र आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर परिसर में
‘‘राष्ट्रीय डॉक्टर दिवस‘‘ का आयोजन किया
👉 गगोंह सहारनपुर
गंगोह शोभित विश्वविद्यालय के कुँवर शेखर विजेंद्र आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर परिसर में ‘‘राष्ट्रीय डॉक्टर दिवस‘‘ का आयोजन किया। इस अवसर पर कार्यक्रम के सह-आयोजक रोटरी क्लब ने हमारे डॉक्टरों व प्रोफेसर को सम्मानित किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ कुलपति प्रो. डॉ. रणजीत सिंह, कुलसचिव प्रो. डॉ. महिपाल सिंह, प्राचार्य प्रो. डॉ. विकास शर्मा ने मां सरस्वती व बाबू विजेंद्र कुमार की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। प्राचार्य ने कहा कि एक डॉक्टर व्यक्ति के अच्छे स्वास्थ्य और शरीर को निरोग रखने में अहम भूमिका निभाता है, देश में कोरोना जैसे संकट की घड़ी में डॉक्टर ही थे, जो अपने परिवार और खुद की जान को जोखिम में डाले बिना लोगों की जान बचने का कार्य कर रहे थे। इस अवसर पर कार्यक्रम में उपस्थित रोटरी क्लब ने डॉ. सतीश जैमिनी, प्रो. डॉ. कृष्णानंद सी., प्रो. डॉ. ए.पी. सिंह, डॉ. शगुफ्ता मल्होत्रा, डॉ. कुलतार सिंह, डॉ. ललित शर्मा को उनके बहुमूल्य योगदान को मान्यता देते हुए प्रशंसा प्रमाण पत्र दिया गया। कुलपति ने कार्यक्रम के आयोजकों व उपस्थित सभी डॉक्टर्स को उनके द्वारा किये जा रहे कार्य हेतु अनेक शुभकामनाएं दी। कुलसचिव ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर प्रमोद गोयल, शुभम् अग्रवाल, मुकेश गुप्ता, मनोज जैन, नरेन्द्रपाल सिंह, अमित गर्ग, विकास, अरुण, नरेंद्र तायल, नितिन सहित मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर के सभी शिक्षकगण मौजूद रहे।