
👉 ACM NEWS………..
👉 डायमंड ज्वेलरी का गबन करने की घटना का पुलिस ने किया सनसनीखेज खुलासा,
षड्यंत्र के तहत लूट की झूठी घटना के अनावरण करते हुए 5 अभियुक्त गिरफ्तार
डायमंड ज्वेलरी का गबन करने की घटना का पुलिस ने किया सनसनीखेज खुलासा, षड्यंत्र के तहत लूट की झूठी घटना के अनावरण करते हुए 5 अभियुक्त गिरफ्तार गुरुवार को देर रात जनपद सहारनपुर के थाना नागल इलाके में सहारनपुर-मेरठ हाइवे पर मेरठ निवासी डायमंड व्यापारी के कर्मचारियों से करोड़ो की लूट की खबर ने इलाके में सनसनी मचा दी। आनन फानन में थाना नागल पुलिस, सर्विलांस टीम के साथ साथ एसपी देहात सागर जैन, एसएसपी रोहित सिंह सजवाण आदि ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की तो जांच में कईं बड़े पहलू निकलकर सामने आए। मामले में देर रात से लगी पुलिस टीमों को सुबह होते होते सफलता हाथ लग गयी और पुलिस ने इस मामले से जुड़े सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने प्रेसवार्ता कर पूरे मामले का खुलासा करते हुए बताया कि यह लूट की घटना डायमंड व्यापारी के यहां काम करने वाले ड्राइवर और कर्मचारी के द्वारा ही बनाई गई थी। एसएसपी ने बताया कि दोनों कर्मचारी 1 जुलाई को मेरठ से डायमंड के कुछ सेम्पल लेकर सहारनपुर के रास्ते अम्बाला पहुंचे थे और वही पर अपने 3 साथियों के साथ पूरी रणनीति तैयार कर वापस लौट रहे थे जहाँ इन्होंने थाना नागल क्षेत्र में फ़र्ज़ी तरीके से पूरी घटना घटित कर फ़र्ज़ी लूट की घटना दर्शायी। इसी की जांच करते हुए पुलिस ने लूट की घटना को संदिग्ध मानते हुए गहनता से जांच शुरू की तो पूरा मामला खुलकर सामने आ गया। पुलिस द्वारा इस घटना से जुड़े सभी 5 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है और गबन की गई डायमंड के सेम्पल की ज्वैलरी बरामद कर ली गयी है। अभियुक्तों के कब्जे से अवैध असलाह और कुछ नकदी भी बरामद की गई है।