
रेलवे ट्रेक पर मिली62वर्षीय व्यक्ति का शव मौके पर पहुंची पुलिस ,
भेजा पोस्टमार्हाटम हाउस
महराजगंज,घुघली थाना अंतर्गत आज दिनांक 25/06/24 को समय करीब 07.30 बजे स्टेशन अधीक्षक घुघली द्वारा मेमो के माध्यम से अवगत कराया गया कि एक व्यक्ति का शव रेलवे विद्युत पोल संख्या 345/03-04 के बीच रेलवे ट्रैक पर पड़ा है। उक्त सूचना पर मैं उ0नि0 मौके पर पहुंचा तो ज्ञात हुआ कि एक व्यक्ति नाम पता अज्ञात अपनी साईकिल रेलवे ट्रैक के बगल में सड़क पर खड़ी करके ट्रेन से कट गया है। शव को रेलवे ट्रैक से हटाकर शव का पहचान आसपास के स्थानीय लोगों और सोशल मीडिया के माध्यम से कराया कराया गया तो ज्ञात हुआ कि उक्त व्यक्ति का नाम अनवर अंसारी पुत्र हबीब निवासी मठिया थाना घुघली जनपद महाराजगंज उम्र करीब 62 वर्ष ज्ञात हुआ परिजनों को सूचित कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है। मौके पर शांति व्यवस्था कायम है।