
अंग प्रदर्शन रील
पुरुष अपनी स्त्री को बिल्कुल नग्न देखना देखना चाहता है, वह चाहता है की उसकी स्त्री 7 श्रृंगार करे और निर्वस्त्र या कम से कम कपड़े में उसके साथ रहे
पर ये सिर्फ अपने सामने चाहता है, बाहर कहीं जाए तो पूर्ण कपड़े पहने शरीर पूरा ढका हो
और जो स्त्री ऐसा करती उन पति पत्नी के बीच पारस्परिक सम्मान प्रेम और विश्वास की भावना होती है
लेकिन विडंबना देखिए, को काम मर्यादित ढंग से अकेले में करना चाहिए, वो काम ज्यादातर स्त्रियां चाहे वो विवाहित हो या अविवाहित खुले तौर पर सोशल मीडिया पर कर रही हैं
बंद कमरे में रील बनाएंगे स्तन और नितंभ दिखाएंगे और फिर उसे पोस्ट कर देंगी सोशल मीडिया पर चंद लाइक के लिए
वास्तव में लाइक प्राप्त करना एक नशे के जैसा है आप को जितना मिलेगा अगली बार उससे ज्यादा की चाहत होगी लेकिन सोचिए उस लाइक जिसकी असल जिंदगी में कोई कीमत नहीं है
ना आप उससे खाना खा सकते हैं, ना उस लाइक को बेच के पैसे कमा सकते हैं, ना ही बीमार पड़ने पर वो लाइक आप को दवाई देगा या फिर लाइक देख के डॉक्टर आप का मुफ्त इलाज करेगा
लेकिन फिर भी इन लाइक को कमाने के लिए अपना नंगा जिस्म दिखा कर क्या प्राप्त करना चाहते हैं
प्राप्त तो कुछ नही होता पर जाता बहुत कुछ है
सबसे पहले आप की इज्जत जिसे 4 दीवार के भीतर रहना था, अब वो पूरी दुनिया में नीलाम है
आप का कीमती समय जो सिर्फ आप के प्रेम करने वालो के लिए था वो आपने रील बनाने में जाया किया
वो विश्वास जो सिर्फ आप के पति और आप को बांधे रखता वो खत्म हो गया
कोई भी पुरुष किसी ऐसे लड़की पर आंख बंद कर के विश्वास नहीं करता है जो अपने अंगों को दिखा कर नगा नाच करती है
उसे पता होता है जो लड़की चंद लाइक के लिए अपना जिस्म दिखा सकती है, वो किसी भी पैसे वाले पुरुष के साथ संभोग करने में सोचेगी नही
और इसका सबसे बुरा प्रभाव पड़ता है छोटे बच्चो पर खास तौर से लड़कियों पर रील देखते देखते कब ये रील उनके स्क्रीन पर अजाए कोई नही जानता, एक अच्छी वीडियो और एक अश्लील वीडियो में क्या फर्क है उन्हें इसका अंदाजा नही लगता और ये अश्लील वीडियो भी उन्हें सामान्य लगने लगती है
नतीजन वो ऐसी वीडियो बनाने में कोई परहेज नहीं करते हैं
अब कुछ लोग बोलेंगे इतनी आपत्ति है तो देखते क्यों हो
तो भाई आपत्ति है और देखना बंद नहीं हो सकता क्यों की भगवान ने hme Aisa ही बनाया है सामने कोई ऐसी चीज दिखे जो अलग हो तो नजर रुकेगी हो