
रास्ते के गड्ढे में गिरकर मासूम की मौत
अमूल्यरत्न न्यूज संवाददाता – सुमन पांडे
ग्राम सभा पाण्डेबारी में रस्ते के गड्ढे में गिराकर एक दो बर्षीय अबोध बालिका की मौत हो गयी जानकारी के अनुसार पांडवरी में नीरज मिश्रा की दो बर्षीय पुत्री अपने घर के सामने खेल रही थी रास्ता पक्का न होने की बजह से उसमे गड्ढे होकर के जल भराव हो गया जिसमे गिरकर उसकी मौत हो गयी ग्रामीणों ने पूर्व में खण्ड विकास अधिकारी पसगवां को एक प्रार्थना पात्र देकर रास्ता सही किये जानेकी मांग भी की गयी थी आज ग्रामीणों ने जिला अधिकारी को दिए पत्र में कहा कि ग्राम पंचायत पाण्डेवारी विकासखंड पसगवां में नाली निर्माण के लिए रामदेव के मकान से रामगोपाल के मकान तक नाली निर्माण होना है के संबंध में कई प्रार्थना पत्र दिए गए पर हम प्रार्थी गणों द्वारा दिए गए किसी भी प्रार्थना पत्र पर कोई कार्रवाई नहीं हुई जिसका परिणाम यह निकला बाबू पुत्री नीरज उम्र लगभग डेढ़ वर्ष कल जल भराव वाले गड्ढे में (रास्ते के किनारे) में गिरकर उसकी मौत हो गई श्रीमान जी अत्यधिक असुविधा होने के कारण निकलने बैठने की दिक्कत होने के कारण ही आपको प्रार्थना पत्र दिया था कि मार्ग का निर्माण हो सके पर निर्माण नहीं कराया गया नतीजा एक अबोध मासूम बच्ची की जान चली गई श्रीमान जी उक्त प्रकरण की जांच कर शीघ्र से शीघ्र नाली और खड़ंजे इंटरलॉकिंग जो भी हो उसका निर्माण कार्य करा कर मार्ग सही और दुरुस्त करा जाए ताकि भविष्य में कोई जनहानि ना हो सके इस सम्बन्ध में खण्ड विकास अधिकारी पसगवां से संपर्क का प्रयास किया गया उनका मोबाईल स्विच ऑफ़ था
पत्र में नीरज मिश्रा,पंकज कुमार मिश्र,श्याम बाबू,अर्पित,सुरेश,राम देव सौरभ आदि के हस्ताक्षर किए हैं