
महराजगंज,घुघली ब्लॉक अंतर्गत लक्ष्मीपुर खास में आज दि.10/03/2024को न्यू फैशन सिलाई का ग्राम प्रधान अकरम सिद्दकी ने फीता काट कर उद्धघाटन किए ।उन्होंने कहा कि व्यक्ति चाहे तो अपनी हुनर से खूब मजे से अपनी परवरिश कर सकता है ।आज उसी ग्राम सभा की 25वर्षीय सबरून निशा महिलाओं को जागरूक करके उनके उज्ज्वल भविष्य को सुधारने के लिए प्रेरणा की श्रोत बनने का वीणा उठाया है। शाबरून अपने एक फैशल नामक बेटे के साथ रहकर अपनी झोपड़ी में बहुत मेहनत कर सिलाई की दक्षता हासिल किया ।यह बेटी अपनी मजबूरियां बहुत लोगो से कही पर अन्त में जाकर उसके लिए फरेंदा तहसील की उम्मे हबीबा महिला नामक उसके प्रेरणा की श्रोत मिल गई। जिसकी प्रेरणा से आज शाबरून यह सिलाई केद्र खोली है।अब यह सिलाई सेंटर खुल जाने से घर की बहु, बेटियां सिलाई सीख कर स्वावलंबी बन सकती हैं।इस सिलाई के केंद्र के सहयोग तथा उद्घाटन में सरवरे खान,समीउल्लाह,तथा ग्राम सभा के ढेर सारी महिलाएं , पुरूष ग्रामीण मिठाईयां खाई तथा भोजन भी कराया गया।
रिपोर्टर कैलाश सिंह महराजगंज