
दो दिन में भिटौली थाने का ताबड़तोड़ मंजर देखने को मिला,24घंटे में ही शिकारपुर चौकी अंतर्गत एक कारतूस की तड़तड़ाहट तो दूसरी चाकू बाजी के कारनामे
महराजगंज भिटौली थाना के शिकारपुर चौकी अन्तर्गत 25 वर्षीय युवक 50 वर्षीय ब्यक्ति को लकडी गढने वाली रुखानी से मारकर लहुलूहान कर दिया।प्राप्त खबर के अनुसार अवध बिहारी पुत्र श्यामबिहारी निवासी दरौली टोला अजमतपुर ,अगया और दरौली सिवान के बीच अपनी भैस चरा रहा था कि इसी बीच अगया निवासी धर्मपाल पुत्र रामाश्रय उम्र 25 आया लकडी गढने वाली रुखानी से ताबड तोड चार वार कर मौक से फरार हो गया।खून से लतफत घायल ब्यक्ति की चीख सुन पास के लोग इकत्रित हो गये घायल ब्यक्ति को इलाज हेतु एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भेजवाया गया। जहाँ पर हालत नाजुक देख डाक्टरों ने मेडिकल कालेज रेफर कर दिया। इधर घटना की सूचना पाते ही थानाध्यक्ष भिटौली अपने दलबल के साथ मौके पर पहुंचकर हमलावर को दौड़ाकर गिफ्तार किए। घायल व्यक्ति के साथ चौकी प्रभारी शिकारपुर मेडिकल कालेज पहुंचकर पल पल की खबर पर अपनी नजर बनाए हुए हैं।पुलिसिया करवाई तहरीर का इंतजार कर रही है।
रिपोर्टर कैलाश सिंह महराजगंज