
महाराजगंज,बृजमनगंज थाना क्षेत्र में बीते बृहस्पतिवार की देर शाम करीब सात बजे एक युवक को कुछ दबंगों में मारपीट कर बुरी तरह घायल कर दिया। घायल व्यक्ति को एम्बुलेंस की मदद से अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही मौत हो गई। इस मामले में आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग को लेकर परिजनों ने आज सुबह कोल्हुई सड़क को जाम कर दिया। जहां मौके पर पहुंचे सीओ और थाना प्रभारी परिजनों को समझाने में जुटे हुए हैं।
पुलिस को दिए गए तहरीर में मृतक की मां सुशीला देवी ने बताया है कि गुरुवार की शाम करीब सात बजे उनका बेटा अजीत कुमार अपने पुराने घर से ईट गिराकर वापस लौट रहा था। इसी बीच रास्ते में पहले से ही घात लगाकर बैठे गांव के कुछ दबंगों ने उस पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। वहीं उसे बुरी तरह मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। सूचना पाकर उसे एम्बुलेंस से अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही मौत हो गई। इस मामले में तत्काल कठोर कार्रवाई करने की मांग को लेकर परिजनों ने रास्ता जाम कर विरोध जताना शुरू कर दिया। जिसकी जानकारी मिलते ही मौके पर सीओ और थाना प्रभारी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। जहां परिजनों को समझाकर रास्ते खाली कराने की कोशिश की जा रही है। पुलिस प्रार्थना पत्र तथा पोस्टमार्टम के अनुसार कार्यवाही करने में जुटी हुई है।
रिपोर्टर कैलाश सिंह महराजगंज