*भूमि विवाद में दो पक्षों में हुई मारपीट, 19 पर केस दर्ज*
*गोरखपुर*/बेलघाट थाना क्षेत्र के सिसवा बाबू गांव में आबादी की भूमि पर कब्जे को लेकर दो पक्षों में सोमवार की सुबह मारपीट हो गई l दोनों पक्षों की तहरीर पर 1 पक्ष के 5 लोगों और 2 पक्ष के 14 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। मारपीट में सुभाष पुत्र कालिका सिंह के हाथ में गंभीर चोट आने के कारण उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है l
सिसवा बाबू में आबादी की जमीन पर जयचंद सिंह और रविंदर सिंह के बीच न्यायालय में मुकदमा चल रहा है। रविंद्र सिंह पक्ष का आरोप है कि जमीन पर हमारे दुकान का गिट्टी बालू रखा हुआ है रविवार की रात में जयचंद सिंह ने चुपके से कटरैन डाल दिया। सुबह उसीको लेकर के विवाद शुरू हुआ वे लोग काफी संख्या में पहले से एकत्र थे और मारपीट करने लगे। वहीं जयचंद सिंह का आरोप है कि रविंद्र सिंह के लड़के एवं उनके भाई के लड़के ने हमारे कटरैन को उजाड़ा एवं मारा। उक्त मारपीट की घटना की सूचना पर बेलघाट पुलिस मौके पर पहुंचकर अमित सिंह को अपने साथ थाने पर लाई। इस मामले में दोनों पक्षों ने तहरीर दिया जयचंद सिंह की तरफ से राहुल एवं अमित सहित 5 लोगों के विरुद्ध प्रार्थना पत्र दिया गया, वहीं अमित सिंह की तरफ से लालचंद सिंह, सुभाष सिंह सहित 14 लोगों के विरुद्ध प्रार्थना पत्र दिया है।
बेलघाट पुलिस ने दोनों पक्षों पर मुकदमा दर्ज कर अमित सिंह को 151 में चालान कर दिया। थाना अध्यक्ष बेलघाट दिनेश प्रसाद ने बताया कि दोनों पक्ष की तरफ से तहरीर मिली थी मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। सुभाष सिंह के हाथ में चोट लगी है। आगे की कार्यवाही जांच के बाद की जाएगी l

