
महराजगंज,सरकार विकसित भारत के योजनाओं के अंतर्गत देश का विकास करने में लगी हुई है,दूसरी तरफ टेंडर लेने वाले ठिकेदारो से ठीका लेने वाले छुटभैया ठिकेदार अवैध धन कमाने के चक्कर में सरकारी योजनाओं को नष्ट करने में लगे हुए है।जिसमे एक मामला भिसवा स्थित शिकारपुर चौराहे का है। नल जल योजन के द्वारा हैंडपंप को नाली बनवाने के चक्कर छूट भैया ठिकेदार के द्वारा जे सी बी से उखाड़ कर नष्ट कर दिया गया है।लोगो के द्वारा मना करने पर छुटभईया ठिकेदार लोगो को जेल भेजने की धमकी देते हुए स्वच्छ जल पेय हैंडपंप को उखाड़ कर फेकवा दिया।अब विचार का विषय है की सरकार एक तरफ जनता को लुभावना बना कर दूसरी तरफ बर्बाद करने में लगी हुई है।सरकार के प्रत्येक विभाग में जे ई का पद एक अहम पद होता है,जिनके विश्वास पर ही सरकारी कार्य यह पदासीन कर्मचारी सीध कमीशन के चक्कर में चोर का साथी गिरह कट निकल जाता है।इसलिए सरकारी योजनाओं का लाभ जनता तक नहीं पहुंच पाता है।
रिपोर्टर कैलाश सिंह महराजगंज