
मानव अधिकार सहायता संघ अंतरराष्ट्रीय ने किया सरकारी योजनाओं का प्रचार प्रसार भाटपार रानी बेलपार पंडित में-
कर्मवीर योद्धा अखिलेश कुमार योगी
आज मानवाधिकार सहायता संघ अंतराष्टीय का बैठक भातपार् रानी के बेलपार् पंडित मे डॉ अमरावती कुशवाहा के आवास पर किया गया जिसकी अध्यक्षता डॉ अमरावती कुशवाहा ने किया और पूर्वी उत्तर प्रदेश के प्रदेश प्रभारी व देवरिया जिला के जिला अध्यक्ष कर्मवीर योद्धा अखिलेश कुमार योगी कहां की मानव अधिकार सहायता संघ अंतरराष्ट्रीय अन्याय अत्याचार के खिलाफ आवाज उठाता है युवाओं को जागरूक करता है नशा मुक्त समाज की स्थापना करता है और सरकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करता है और कहे की विश्वकर्मा योजना का लाभ सभी लोग ले और एक-एक योजना के बारे में सभी को बताएं श्रम विभाग से जुड़ी सभी योजनाओं को विस्तार से बताएं और सभी को कहे की सभी व्यक्ति अपना-अपना मजदूरी कार्ड यानी श्रमिक कार्ड बनवा लें जो मजदूर होने का प्रमाण है जो व्यक्ति वास्तव में मजदूर है उसका बनना ही अति आवश्यक है और कुछ पदाधिकारी भी ब्लॉक स्तर विधानसभा स्तर तहसील स्तर पर नियुक्त किया गया उक्त अवसर पर दिव्यांग प्रकोष्ट के प्रदेश उपाध्यछ डॉ पुरषोत्तम शर्मा लोगों से आग्रह किया की संघ ठंड से कोई डर नहीं ठंड से कोई मार नहीं का अभियान चला रहा है जिसमें आप सभी लोग बढ़ चढ़कर हिस्सा ले जिला प्रभारी मोहन यादव दिव्यांग प्रकोष्ट के जिला प्रभारी रामशंकर यादव जिला मंत्री सोनी देवी आरती सिंह को विधानसभा प्रभारी महिला प्रकोष्ठ का बनाया गया रीता देवी को ब्लॉक प्रभारी बनाया गया कृष्ण कुमार को विधानसभा अध्यक्ष दिव्यांग प्रकोष्ठ का बनाया गया और शिव शंकर प्रसाद श्रीमती देवी भाटपार रानी का ब्लॉक अध्यक्ष बनाया गया महिला प्रकोष्ठ का और तमाम पदाधिकारी उपस्थित रहे