
महराजगंज,आज दो दिन से ठंडक का गलन पछुवा हवा से शुरू होकर जनमानस को कंपा दिया है। चौराहों के राहगीर ठंढक से सिकुड़ते देख शिकारपुर चौराहे के पत्रकारों को नहीं देखा जा सका तो तुरंत स्वयं कुल्हाड़ी उठाया और लकड़ी की व्यवस्था करके शिकारपुर चौराहे पर अलाव जलाकर जनमानस को ठंड से निजात दिलाया।जिसमे सबसे अहम भूमिका पुलिस मुखबीर पत्रकार सोनू मोदनवाल तथा श्याम सुंदर गौण सराहनीय योगदान रहा ।शिकारपुर चौराहे पर एक अजीब यातायात प्रभारी का जज्बा देखने को मिला कि शाम के समय के समय अपने ट्रेक्टर ट्राली से किसान गन्ना ले जा रहा था, उस ट्राली को चारो तरफ देख देख कर चालान किया।वही ओभर लोड सवारी गाडियां गुजर रही थी लेकिन उन्हें किसान के ट्राली का गन्ना ही चालान का मानो लक्ष्य रहा हो। उन्ही के शहर में अनगिनत टूटी खड़खड़िया तिपहिया टेंपो पर पानी का व्यापार हो रहा है कभी भी उन अवैध टैंपुओ का चालान नहीं हुआ ।उन टैंपुओ का पेपर तो सही नही होगा लेकिन पानी स्वक्ष मिलता रहता है।
रिपोर्टर कैलाश सिंह महराजगंज