देवरिया: मंत्री पुत्र के खिलाफ कर्मचारियों ने खोला मोर्चा, जिला मुख्यालय तक काला फीता बांधकर जताया विरोध
देवरिया जिले के गौरीबाजार विकासखंड के सभागार में शनिवार को आयोजित गरीब कल्याण मेला में पीडी की पिटाई से नाराज विकास विभाग के कर्मचारियों ने सोमवार को काला फीता बांधकर प्रदर्शन किया। ब्लॉक से लगायत जिला मुख्यालय तक कर्मचारियों ने आरोपी मंत्री पुत्र व ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि विश्वविजय निषाद के गिरफ्तारी की मांग की।
बता दें कि गरीब कल्याण मेला में बैनर पर पोस्टर लगाने के विवाद में मंत्री पुत्र विश्वविजय निषाद ने गौरीबाजार ब्लाक के प्रभारी बीडीओ परियोजना निदेशकर संजय पांडेय की पिटाई कर दी थी। उनके समर्थकों ने कुर्सी फेंकी। अफरा-तफरी के चलते मेले का आयोजन नहीं हो सका।
पीडी की तहरीर पर राज्यमंत्री जयप्रकाश निषाद के बेटे विश्वविजय निषाद समेत 11 नामजद समेत 25 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। रविवार को ब्लॉक प्रमुख व राज्यमंत्री की बहू अनिता निषाद ने पीडी और कर्मचारियों के खिलाफ हत्या के प्रयास, डकैती, व एससीएसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराने के लिए तहरीर दी।
शाम को प्रादेशिक विकास सेवा संगठन ने डीएम को ज्ञापन सौंपा। सोमवार को कार्यालय पहुंचे कर्मचारियों ने ब्लॉक से लगायत जिला मुख्यालय तक काला फीता बांधकर विश्वविजय निषाद के गिरफ्तारी की मांग की।

