गोरखपुर: 10 करोड़ की लागत से बनेंगी शहर की 11 सड़कें, कमिश्नर ने दी हरी झंडी
गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) 10.53 करोड़ रुपये की लागत से शहर की 11 सड़कों का निर्माण कराएगा। कमिश्नर की अध्यक्षता में आयोजित अवस्थापना समिति की बैठक में इन सड़कों के निर्माण को हरी झंडी दे दी गई। इसमें आंबेडकर चौक से फिराक चौराहा तक की सड़क भी शामिल है। इस सड़क के निर्माण के लिए नगर निगम पहले ही टेंडर जारी कर चुका है।
नगरीय अवस्थापना सुविधाओं के विकास के लिए जीडीए अवस्थापना निधि से धनराशि मुहैया करा रहा है। इसके पहले भी दो बार करीब 40 करोड़ रुपये तक की परियोजनाओं को हरी झंडी दी जा चुकी है। शनिवार की शाम मंडलायुक्त रवि कुमार एनजी की अध्यक्षता में जिलाधिकारी विजय किरन आनंद, जीडीए उपाध्यक्ष प्रेम रंजन सिंह, नगर आयुक्त अविनाश सिंह एवं जल निगम के अधीक्षण अभियंता एसके शर्मा की सदस्यता वाली समिति की बैठक में सभी परियोजनाओं को मंजूरी दी गई है।
कमिश्नर रवि कुमार एनजी ने बताया कि नगरीय अवस्थापना सुविधाओं के विकास के लिए कई प्रमुख सड़कों एवं मोहल्लों में सड़क व नाली के निर्माण को मंजूरी दी गई है। 11 परियोजनाओं को पूरा करने पर करीब 10 करोड़ 53 लाख रुपये से अधिक खर्च किए जाएंगे।
विस्तारित क्षेत्र में चिह्नित किए जा रहे निर्माण
जीडीए के विस्तारित क्षेत्र में आने वाले गांवों में पहले से बने निर्माणों को चिह्नित किया जा रहा है। आवासीय, व्यावसायिक उपयोग वाले भवनों के आधार पर भू उपयोग निर्धारित करने को लेकर चर्चा होगी। अगले कुछ दिनों में महायोजना को लेकर नियमित रूप से बैठकें करने की तैयारी है। दो महीने में इसे अंतिम रूप दिया जा सकता है।
इन सड़कों का होगा निर्माण
वार्ड संख्या 65 महुई सुघरपुर में करीब 1.30 करोड़ रुपये की लागत से शिवाजी नगर कॉलोनी में अतवारी देवी के मकान से अंचल द्विवेदी व कृष्णा नंद श्रीवास्तव के मकान होते हुए पूर्णमासी कनौजिया के मकान तक सीसी रोड का निर्माण किया जाएगा।
वार्ड संख्या 65 महुई सुघरपुर में पार्वती नगर कॉलोनी में बब्बन उपाध्याय के मकान से डीएन राय के मकान के आगे तक करीब 53 लाख रुपये की लागत से सीसी रोड का निर्माण होगा।
डॉ. भीमराव आंबेडकर चौराहा से फिराक चौराहे तक 1.56 करोड़ की लागत से सीसी सड़क बनाई जाएगी।
राप्तीनगर चतुर्थ चरण में 1.82 करोड़ की लागत से आरसीसी सड़क एवं आरसीसी नाली का निर्माण होगा।
पादरी बाजार में बैंक कालोनी के पश्चिम द्वार से आगे व्यासनगर में 1.10 करोड़ की लागत से सीसी रोड एवं आरसीसी नाली के निर्माण को मंजूरी दी गई है।
गंगानगर बशारतपुर में विशेष वैभव मैरेज हाल से शकुंतला टावर तक 1.48 करोड़ रुपये की लागत से सीसी रोड का निर्माण किया जाएगा।
मोहल्ला पथरा में 75.20 लाख की लागत से सीसी रोड एवं नाली बनाने को मंजूरी मिली है।
वार्ड नंबर 16 लच्छीपुर में सिंचाई विभाग कार्यालय से अमर नमकीन फैक्ट्री तक 61.60 लाख की लागत से सीसी रोड एवं आरसीसी नाली का निर्माण होगा
वार्ड संख्या 30 महेवा की भारद्वाजपुरम कालोनी में 66.89 लाख की लागत से सीसी रोड का निर्माण होगा
वार्ड संख्या 65 महुई सुघरपुर के पार्वतीनगर कालोनी में 53.57 लाख रुपये की लागत से सीसी रोड, रामपुर में सीसी रोड से अंबुज शाही के मकान तक 38.75 लाख रुपये की लागत से सीसी रोड एवं नाली का निर्माण होगा।
वार्ड संख्या 30 में अजय तिवारी के मकान से श्याम करन निषाद के मकान तक 27.83 लाख रुपये की लागत से सीसी रोड का निर्माण किया जाएगा।

