
मंडल – गोरखपुर उत्तरप्रदेश
जिला – महाराजगंज
अमूल्यरत्न न्यूज संवाददाता – कैलाश सिंह
छात्रा के सुसाइट नोट से पुलिस परेशान,
अथक प्रयास से जिंदा मिली छात्रा
कोतवाली महराजगंज अंतर्गत रहने वाली छात्रा का सुसाइट नोट बैग, आईडी कार्ड बड़ी नहर गोरखपुर डीवाई शाखा देवरिया की दाई पटरी पर मिलने से पुलिस की नीद हराम हो गई।
प्राप्त सूचना के अनुसार 25/9/2023 लगभग 5 बजे सायं बड़ी नहर गोरखपुर डीवाई शाखा देवरिया की बाई पटरी पर सदर कोतवाली महाराजगंज अंतर्गत की रहने वाली कक्षा 11की छात्रा ने अपना सम्पूर्ण पता व लिखित रूप में सोसाइट नोट लिखकर रख दिया।
जानवरों के चरवाहो के द्वारा सूचना पर शिकारपुर चौकी प्रभारी मृतुंज्य उपाध्याय, कांस्टेबल पियूष तिवारी, सुनील कुमार, सोनू वर्मा सहित घटनास्थल पर पहुंचकर स्थलीय निरीक्षण के दौरान सदर कोतवाली को सूचना दिया।
सूचना पाकर एस आई गौरी शंकर तिवारी, सिपाही राजेश कुमार, आर एन यादव तत्काल पहुंचकर लड़की के परिजन को मोबाईल से घटनास्थल पर बुलाकर पूछताछ कर सदर कोतवाली ले गए।
जहां परिजनों ने लड़की के बारे में एक गुमशुदगी दर्ज कराई। सुसाइट नोट के आधार पर शिकारपुर के निकट होने पर चौकी शिकारपुर को काफी मसक्कत करनी पड़ी।
सुबह होते क्षेत्राधिकारी अजय सिंह चौहान मय सदर कोतवाली पुलिस गोताखोर सहित शिकारपुर नहर में दुसरे दिन दिनांक ( 26/09/2023 ) सुबह से खोजना शुरू किया।
दोपहर तक कुछ पता नहीं चला । दोपहर बाद सूत्रों के हवाले से पता चला कि श्यामदेउरवा थाना अंतर्गत चौकी प्रभारी परतावल को जिंदा मिली छात्रा , सही सूचना मिलने पर महराजगंज पुलिस को राहत की सांस मिली।
सूचना पाकर आनन फानन में सदर कोतवाली के कोतवाल मय फोर्स सहित नीयत स्थल पर पहुंच कर जीवित छात्रा को बरामद कर अपने साथ सदर कोतवाली लाये ।
अब पुलिस विभाग के अधिकारी व छात्रा के परिजन दोनों मिलकर सुसाइट नोट व आईडी कार्ड फेंके गए वाली बातों को गुमराह करने वाली कक्षा 11वीं की छात्रा के लिखित नोट के बारे में जानकारी का कारण तथा संबंधित घटना के जानकारी लेने में पुलिस व परिजन जुटी हुई है।