
बिग ब्रेकिंग न्यूज़ लखनऊ
अमूल्यरत्न न्यूज संवाददाता – जयप्रकाश जायसवाल*
आबकारी लखनऊ
दिनांक 17.09.2023 को मड़ियांव थाना पुलिस व आबकारी की संयुक्त टीम द्वारा नंदपुरम कॉलोनी में संचालित अवैध शराब फैक्ट्री को जरिए मुखबिर खास की सूचना पर पकड़ा गया
जिसमें कुल 52 पेटी अवैध शराब ,

525 अदद खाली टेट्रा पैक, एक अदद सील पैक करने वाली मशीन ,7 अदद खाली बोतल ,अवैध शराब की 5 लीटर की पिपिया में अवैध मिश्रित शराब ,2.5 किलोग्राम यूरिया के साथ दो अभियुक्तों
1– शिवम जायसवाल पुत्र सतीश जायसवाल निवासी ग्राम पुराना थाना रामपुर जनपद सीतापुर उत्तर प्रदेश व
2– आदर्श जायसवाल पुत्र रामगोपाल जायसवाल ग्राम बड़गांव महोली सीतापुर उत्तर प्रदेश
को गिरफ्तार कर थाना मड़ियांव में मुकदमा अपराध संख्या 0484/2023 अंतर्गत धारा 420, 467 ,468, 272 भारतीय दंड संहिता तथा धारा 60 व 63 उत्तर प्रदेश आबकारी अधिनियम अंतर्गत पंजीकृत कराया गया। संयुक्त टीम में आबकारी निरीक्षक रजनीश प्रताप सिंह, आबकारी निरीक्षक विष्णु प्रताप सिंह मय हमराह संदीप कुमार, पुष्पेंद्र कुमार, अर्जुन सिंह व कुंज बिहारी मिश्रा तथा पुलिस टीम में उप निरीक्षक मनीष कुमार सिंह मय हमराह शामिल रहे।