
कानपुर-
संदिग्ध परिस्थियों मे सिपाही की मार्ग दुर्घटना मे मौत
कई दिनों से नौबस्ता थाने से था गैर हाजिर, पता नहीं चला कि कैसे क्या हो गया
साढ थाने मे पोस्टिंग के दौरान साथी पुलिस कर्मियों से विवाद के बाद आया था चर्चा मे
कई महीनो पहले सुसाइड नोट लिखकर स्वरुप नगर इलाके मे पहुंचा था सिपाही जयवीर
पुलिस अधिकारीयों ने कई घंटो तक जयवीर को समझाने का किया था प्रयास
रामादेवी सब्जी मंडी के पास ट्रक ने जयवीर को रौंदा,मौके पर हुई मौत
जयवीर की मौत से परिवार और पुलिस महकमे मे शोक की लहर
संवाददाता – अर्जून सिंह, अमूल्यरत्न न्यूज राष्ट्रीय हिन्दी मासिक पत्रिका