
फर्रुखाबाद
फर्रुखाबाद में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बयान
कई जिलों में बाढ़ तो कई जिले सूखे से भी प्रभावित’
करीब 500 गांव बाढ़ से प्रभावित हुए हैं- सीएम योगी
प्रदेश के कई जिले सूखे से भी प्रभावित हैं- मुख्यमंत्री
कई नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रहीं-मुख्यमंत्री
21 जिलों के कई गांव बाढ़ से प्रभावित है- मुख्यमंत्री
बाढ़ से निपटने के लिए तैयारी कर ली गई थी-सीएम
प्रतिनिधियों और अधिकारियों से संवाद किया था-सीएम
बाढ़ से नुकसान को बहुत कम किया है- सीएम योगी
बाढ़ प्रभावितों को राहत सामग्री बांटी जा रही- सीएम
सरकार की ओर से सामग्री वितरित की जा रही-सीएम
फर्रुखाबाद में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बयान
‘कई जिलों में बाढ़ तो कई जिले सूखे से भी प्रभावित’
आलू-चना-तेल-नमक-चीनी भी बांटी जा रही है- सीएम
फर्रुखाबाद में 80 हजार का आबादी प्रभावित- सीएम
12 जिलों में औसत से ज्यादा बारिश – सीएम योगी
प्रभावित किसानों को मुआवजा मिलेगा- सीएम योगी
बीमारियों को लेकर भी सतर्कता बरती जा रही-सीएम
पीएम मोदी की भी प्रभावितों के प्रति संवेदना-सीएम.