विषय – नौकरी के नाम पर, जमीन के नाम पर धोखाधड़ी करना व जान से मारने की धमकी देना,
उत्तरप्रदेश सरकार माननीय मुख्यमंत्री जी को अवगत कराना है कि संतोष नारायण बरनवाल हाल मु 10 नंबर बोरिंग टैगोर टाऊन गोरखनाथ गोरखपुर व गुलाबी देवी ठाकुर पुर नं 1 परमेश्वर पुर थाना गुलरिहा चौकी सरहरी गोरखपुर हम लोगों को एफ आई आर ( 771/2022 , 306/2021 थाना गुलरिहा चौकी सरहरी गोरखपुर) लिखवाए हुए छः महीने हो गए अभी तक इन लोगों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई सरकार कहती हैं कि माफियाओं को मिट्टी में मिला देंगे और माफिया ऐसे ही घुम रहे हैं , गुलरिहा थाने पर जाने पर सरहरी चौकी भेजा जाता है और सरहरी चौकी बार बार जाने पर ( कल परसों , कल परसों बुलाया जाता है ) ऐसे ही दौड़ाया जाता है कहीं कोई सुनवाई नहीं होता है – कहीं रास्ते पर मिल जाने पर गाली गलौज किया जाता है और बार बार धमकी दिया जाता है कि तुमको जान से मार देंगे नहीं तो अपना केस उठा लो धमकी देने वाले में अमरजीत, निषाद, रामकिशून निषाद, शेषनाथ निषाद, अंकित निषाद, राजदेव निषाद, अमित कुमार गुप्ता उर्फ़ मलंग बाबा है इन लोगों के उपर अपने ही मुहल्ले गजेन्द्र उर्फ गज्जू निषाद का गला काटने का (307,120 बी/2021) प्रमाण भी है , अगर मेरे साथ या मेरे परिवार के साथ ( संतोष नारायण बरनवाल सम्पादक अमूल्यरत्न न्यूज राष्ट्रीय हिन्दी मासिक पत्रिका) कोई भी अनहोनी होती है उसके जिम्मेदार निम्न लिखित लोग व सरहरी चौकी इंचार्ज व गुलरिहा थाने के थानेदार होंगे – प्रार्थी संतोष नारायण बरनवाल ( सम्पादक अमूल्यरत्न न्यूज मासिक पत्रिका) बोरिंग नंबर दस टैगोर टाऊन गोरखनाथ गोरखपुर 274015 , मोबाइल नं 9415500658, 7398413258