
👉 आईएएस अफसरों के बंपर तबादले की तैयारी
👉 लखनऊ
23 जिलों के जिलाधिकारी बदले जा सकते हैं
एक साथ 23 जिलों के डीएम बदले जाएंगे
6 कमिश्नरों के तबादले भी संभावित हैं
अंगद का पांव बने अफसरों के पैर उखड़ेंगे
लंबे समय से जिले और कमिश्नरी में राज कर रहे अफसर पैदल
होंगे
निकाय चुनाव की तैयारी में बड़ा फेरबदल संभावित
आगरा,कानपुर,मुरादाबाद,आजमगढ़ और सहारनपुर के
कमिश्नर हटेंगे-सूत्र
अगले महीने यूपी में निकाय चुनाव की तैयारी
👉 कलयुगी बेटों ने बूढ़े माता पिता को निकाला घर से-दर दर भटकने को मजबूर -पति पत्नी ने लगाई पुलिस से इंसाफ की गुहार
👉 गगोंह सहारनपुर
गंगोह कोतवाली के अंतगर्त गांव बोड़पुर निवासी अकबर ने अपनी पत्नि के साथ मिलकर अपने बेटों के खिलाफ गंगोह सीओ अभितेष सिंह को तहरीर देकर इंसाफ की गुहार लगाई।पिता ने बेटों को हर मुश्किल का सामना कर पाल पोस कर बड़ा किया।जिससे वे बुढ़ापे में उनका सहारा बनेंगे।पर बेटों ने खुद माता पिता से उनके घर का सहारा भी छीन लिया।और दर दर भटकने को सड़क पर छोड़ दिया इस मामले को लेकर गंगोह सीओ अभितेष सिंह ने कहा इसमे जांच कर कानूनी कार्यवाही की जाएगी