महराजगंज- रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का बयान-
मैंने बहुत प्रतिमाओं का अनावरण देखा,सामान्यतः उसके अनावरण में लोगो की बहुत ज्यादा रुचि नही होती,लेकिन यहां जिस तरह लोग ब्रह्मलीन महंत जी की प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम में आप सब शांत चित्त से बैठे हैं,ये सनातन धर्म संस्कृति के प्रति आस्था को दर्शाता है
मैं 20 , 21 वर्ष का था तब से ही महंत अवेद्यनाथ जी का सानिध्य और आशीर्वाद मिलता रहा,मैं शोध का छात्र था,एमएससी कर रहा था,तब भारत के एक प्लेन की हाईजैकिंग हो गई थी,मैंने एक छात्र संगठन बनाया था,जनता में रोष था,हम महंत जी से मिलकर बन्द करवाने के लिए आग्रह किया,उन्होंने कहा कि ठीक है,लेकिन किसी को दिक्कत न हो,रोष प्रकट करो…!।।
उनकी वाणी में ओज थी,चेहरा दिव्य था…नाथ सम्प्रदाय के इतिहास को मैंने पढा है,नाथ सम्प्रदाय और गोरक्षपीठ ने सनातन धर्म की रक्षा के लिए ऐतिहासिक, और महती कार्य किये
मैं भी नाथ हूँ, राजनाथ हूं, मुझे अवेद्यनाथ जी का आशीर्वाद मिला है
रामजन्मभूमि आंदोलन का इतिहास जब लिखा जाएगा तो ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ जी का नाम स्वर्ण अक्षरों से लिखा जाएगा,नाथ सम्प्रदाय ने समाज को जोड़ने का कार्य किया,अछूतों को मंदिर में प्रवेश कराने का कार्य महंत अवेद्यनाथ जी ने किया,आज भी मुझे बताया गया कि गोरक्षपीठ में एक प्रमुख पुजारी एक दलित समुदाय से ही हैं…!!
ये समाज को एकीकृत करके नाथ सम्प्रदाय ने एक संदेश दिया…!
संत का हृदय बहुत बड़ा होता है,छोटे मन का व्यक्ति कभी संत नही हो सकता,समाज का कभी हित नही कर सकता, यही नाथ सम्प्रदाय का मूल उद्देश्य रहा है…यही कार्य ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ ने किया था….!
भारत की सनातन संस्कृति कभी छुआछूत को नही मानती,यही संस्कृति वसुधैव कुटुम्बकम का संदेश देती है…!
जो मार्ग ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ ने दिखाया उसी रास्ते पर आज गोरक्षपीठाधीश्वर महंत योगी आदित्यनाथ जी चल रहे हैं,सचमुच इस देश के संत भविष्य के गर्भ को देख सकते थे,यही भविष्य पूज्य महंत अवेद्यनाथ जी ने देख लिया था,तभी उन्होंने इतनी कम उम्र में अपना इतना योग्य उत्तराधिकारी चुना,आज वही उत्तराधिकारी उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बना रहा है….!!
हम अगर उत्तर प्रदेश को उत्तम बनाना चाहते हैं तो एक महत्वपूर्ण कार्य होना जरूरी था ,कानून व्यवस्था चुस्त दुरुस्त करना, यही काम एक व्यक्ति ने जबरदस्त तरीके से किया,आज अपराधी माफिया अगर एक नाम से थरथराता है तो वो नाम है योगी आदित्यनाथ …!!

