
👉 अमूल्यरत्न न्यूज संवाददाता
👉 नेत्र शिविर में 460 की चिकित्सा व 175 आपरेशन हेतू चयनित
👉 गंगोह में संस्थापक के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते आयोजक ए व बी रजिस्ट्र्रेशन कराते नेत्ररोगी आयोजकों को सम्मानित करते युवा व्यापारी
👉 गंगोह सहारनपुर
गगोंह पदम सिनेमा लाला किशन चंद पद्मावती धर्मार्थ निशुल्क नेत्र शिविर में 460 की चिकित्सा व 175 मोतियाबिन्द आपरेशन लाभार्थियों का चयन किया गया। आपरेशन वरदान नेत्र चिकित्सालय गाजियाबाद में किये जायेंगे। परिवहन, खानपान, दवाई और आपरेशन का तमाम व्यय आयोजक वहन करेंगे
लाला किशन चंद के सुपुत्र बिजेंद्र गर्ग व योगेंद्र गर्ग व के द्वारा लाला जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि लाला किशन चंद जी के नाम से लाला किशन चंद राजकीय डिग्री कॉलेज वह इंटर कॉलेज और उसके द्वारा अन्य संस्थाओं में कार्य किए जाते हैं
25 हजार से ज्यादा आपरेशन कराने पर तत्कालीन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा सम्मानित ला. किशनचंद पदमावती नेत्र चिकित्सालय समिति के सौजन्य से आयोजित 76 वें मुफ्त शिविर में वरदान सेवा संस्थान के चिकित्सकों डा. केके उपाध्याय, एसके शर्मा, एसके सिंघल, अतुल त्यागी, विजय कुमार सहित दस सदस्यीय टीम ने नेत्ररोगियों की चिकित्सा की। ला. किशनचंद घोडे वालों के परिजनों विजेन्द्र गर्ग, योगेन्द्र गर्ग, पूर्व कमिश्नर संजय कृष्ण, पूनम कृष्ण, योगेश गर्ग, इंजी मनोज, संजय, आदेश गर्ग, राकेश गर्ग, अन्वेश, हर्ष, अक्षय गर्ग, संजय बिटट्ल समर्पित भाव से कार्य करते नजर आयें। आयोजकों को भाजपा नेताओ मनोज गोयल, रमेश थापा, शशांक गोयल व राजेश काका ने सम्मानित किया।
डा. महेश गर्ग, प्रदीप खन्ना, डा. अमित, गगन गर्ग, सुनील अग्रवाल, महबुब, अध्यक्ष प्रेस क्लब सुरेन्द्र अरोडा, मंत्री विजेन्द्र सैनी, बलबीर तोमर, अरविन्द टेबक, भारत गर्ग, राजेश्वर शर्मा, डा. राकेश गर्ग, श्रवण शर्मा, सुहैल खान, नौशाद चौधरी, अफजल खान, उमंग गर्ग, आदि रहे।