
संदिग्ध परिस्थिति में 75 वर्षीय महिला का शव बरामद अभियुक्त गिरफ्तार
एंटी करप्शन मीडिया न्यूज़ संवाददाता जयप्रकाश जयसवाल की रिपोर्ट
वृद्ध महिला ने एक दिन पूर्व बैंक से निकाली थी, 5 हजार रुपये
घटनास्थल पर पहुंच पुलिस अधीक्षक महराजगंज डॉ. कौस्तुभ ने लिया जायजा
पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कवलदह में शराब के नशे में धुत युवक ने एक 75 वर्षीय वृद्ध महिला का गला दबाकर हत्या कर दिया।
पुरंदरपुर पुलिस को बुधवार को सुबह साढ़े सात बजे सूचना मिला कि एक झोपड़ी में उक्त गाँव निवासिनी कलपाती देवी उम्र लगभग 75 वर्ष का शव मिला है।
सूचना पाकर पुरंदरपुर पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंच एसपी डॉ. कौस्तुभ ने जायजा लिया।
पुलिस परिजनों की तहरीर पर गाँव के ही एक युवक मुकेश चौधरी पुत्र जवाहिर चौधरी उम्र करीब 23 वर्ष को गिरफ्तार कर लिया।
इस सम्बंध में एसओ उमेश कुमार ने बताया कि आरोपी पर मुकदमा दर्ज अग्रिम कार्रवाई चल रही है।