👉 अमूल्यरत्न न्यूज संवाददाता
👉 सज्जनों की रक्षा के लिए दुर्जनों पर प्रहार, नितिन गडकरी ने श्रीकृष्ण से की मुख्यमंत्री योगी की तुलना
केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने सोमवार को सीएम योगी की सिटी गोरखपुर को 10 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात दी।
इस दौरान गडकरी ने कानून व्यवस्था और विकास के पैमाने पर योगी की तारीफ करते हुए उनकी तुलना श्रीकृष्ण से की।कहा कि जिस प्रकार भगवान श्रीकृष्ण ने श्रीमद्भागवतगीता में कहा है कि जब-जब दुष्ट प्रवृत्ति, समाज के लिए घातक, अन्यायी व अत्याचारियों का प्रभाव बढ़ता है, लोगों की रक्षा के लिए मैं अवतार लेता हूं।
उसी प्रकार उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ ने सज्जनों के रक्षार्थ दुर्जनों का नाश कर रहे हैं।
उनके खिलाफ कठोर कदम उठाए हैं। उनके शासन में सज्जनों में आत्मविश्वास बढ़ा है। दुर्जनों पर प्रहार भगवान श्रीकृष्ण का संदेश था।
गौरतलब है कि यूपी में लगातार माफियाओं की कमर तोड़ी जा रही है। उनकी अवैध कमाई पर बुलडोजर चल रहे हैं।
तमाम शूटरों और अपराधियों को या तो जेलों में डाल दिया गया है या एनकाउंटर में मार गिराए गए हैं।
यूपी में योगी आदित्यनाथ के सीएम बनने के बाद से पश्चिमी यूपी से पूर्वांचल तक माफियाओं में खलबली मची है।
गोरखपुर के दिग्विजयनाथ पार्क में आयोजित समारोह में गडकरी ने कहा कि 2024 तक उत्तर प्रदेश में पांच लाख करोड़ रुपये के रोड पर काम होगा।
वर्ष 2014 के बाद उत्तर प्रदेश में राष्ट्रीय राजमार्गों की लंबाई दोगुनी बढ़ गई है। अच्छी सड़कों से उत्तर प्रदेश भी अमेरिका जैसा समृद्ध बनेगा।
उन्होंने कहा कि यूपी में ऐसी सड़कें बनाएंगे कि लोग दिल्ली विमान से कम सड़क मार्ग से जाना ज्यादा पसंद करेंगे।
पहले लखनऊ से दिल्ली तक विमानों का विकल्प सड़क मार्ग को बनाएंगे फिर गोरखपुर तक।
सड़कें ऐसी होंगी कि लोग सात घंटे में दिल्ली पहुंच जाएंगे।
किसानों के बेटे एथेनॉल पंप लगाएंगे
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि, किसान के बेटे अब एथेनॉल पंप लगाएंगे। इससे वाहनों का ईंधन 60 रुपये प्रति लीटर में उपलब्ध होगा।
राज्य को तो फायदा होगा ही किसानों को भी लाभ होगा। उन्होंने कहा कि यूपी में सबकुछ हो रहा है। बस आटोमोबाइल इंडस्ट्री आ जाए तो फिर तरक्की की रफ्तार देखिए।
गडकरी ने आश्वस्त किया कि इस काम में वे यूपी सरकार की पूरी मदद करेंगे।
यूपी सबसे समृद्ध प्रदेश बनेगा
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कानून व्यवस्था का आदर्श स्थापित किया है।
उत्तर प्रदेश की बदली तस्वीर और यहां बड़े पैमाने पर हो रहे निवेश से स्पष्ट है कि योगी जी के नेतृत्व में यूपी देश का सबसे सुखी, समृद्ध और सम्पन्न प्रदेश बनेगा।
तीन साल में एक करोड़ युवाओं को नौकरी-रोजगार से जोड़ेंगे : योगी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मजबूत इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट यूपी में व्यापक निवेश की संभावनाएं बढ़ा रहा है।
ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में 33.50 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव मिलने में सुरक्षा के माहौल के साथ बेहतरीन इंफ्रास्ट्रक्चर की बड़ी भूमिका है।
इन प्रस्तावों को आगे बढ़ाकर अगले तीन वर्ष में हम एक करोड़ नौजवानों को नौकरी व रोजगार देंगे। ऐसे में युवाओं को पलायन के लिए मजबूर नहीं होना पड़ेगा।
योगी सोमवार को दिग्विजयनाथ पार्क में आयोजित समारोह में केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री के साथ 10 हजार करोड़ की 18 परियोजनाओं के शिलान्यास-लोकार्पण के बाद वहां मौजूद लोगों को संबोधित कर रहे थे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से पूरे देश में रोड इंफ्रास्ट्रक्चर का मजबूत नेटवर्क नजर आ रहा है।
इसका श्रेय प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में केंद्रीय सड़क, परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को जाता है।
बुद्ध व राम सर्किट के जरिए विरासत को संरक्षण
मुख्यमंत्री ने कहा कि महत्वपूर्ण बात यह है कि पूर्वी उत्तर प्रदेश का यह क्षेत्र अंतरराष्ट्रीय बौद्ध पर्यटन का भी अहम पड़ाव है।
भगवान बुद्ध की महापरिनिर्वाण स्थली कुशीनगर से लेकर उनके बचपन की स्थली कपिलवस्तु और श्रावस्ती को जोड़ने का कार्य हो रहा है।
हजारों वर्षों की विरासत और जिस मार्ग से माता जानकी प्रभु श्रीराम के साथ अयोध्या गई थीं, उस रामजानकी मार्ग को फोरलेन कर गडकरी जी ने रामायण काल के संबंधों को जोड़ने का अभिनव प्रयोग किया है।
अयोध्या, छावनी से लेकर सीतामढ़ी, जनकपुर तक फोरलेन की सौगात भुला दी गई विरासत का संरक्षण और सम्मान है।
यूपी की भरपूर मदद की
सीएम ने कहा कि पीएम मोदी और श्री गडकरी ने इंफ्रास्ट्रक्चर की मजबूती में यूपी की भरपूर मदद की है।
केंद्रीय मंत्री ने गत दिनों बलिया में सात हजार करोड़ रुपये की सड़क परियोजनाओं की सौगात दी तो अब गोरखपुर में आकर 10 हजार करोड़ रुपये की सड़कों का शिलान्यास और लोकार्पण किया।
उन्होंने कहा कि इन परियोजनाओं को पूर्ण करने में राज्य सरकार हर संभव सहयोग करने को संकल्पित है।

