
👉 अमूल्यरत्न न्यूज संवाददाता
👉 गंगोह में तीन में से एक कोल्ड स्टोरेज करता है बीज भंडारण
👉 आलू खुदाई के बाद आलू बीज भंडारण करने की चिंता सताने लगी है किसानों को
👉 गगोंह सहारनपुर
गंगोह में तीन कोल्ड स्टोरेज हैं जिसमें से केवल एक कोल्ड स्टोरेज ही किसानों का आलू का बीज भंडारण कर रहा है।जिससे वह जल्द ही भरने के कारण किसानों को बीज रखने को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।इससे किसान चिंतित हैं।
किसानो में उम्मेदगढ़ के मांगेराम चौधरी, पीतम,जंगबहादुर, विनोद आदि ने बताया कि गंगोह में कस्बे में स्थित दो कोल्ड स्टोर कई सालों से बीज का भंडारण नहीं कर रहे है।
जिसके चलते किसानों को एक कोल्ड स्टोर में ही बीज आलू रखने को लंबी कतारें लगती हैं।ये दोनों कोल्ड स्टोरेज व्यापारियों को ही प्राथमिकता देते है।
केवल शोभित यूनिवर्सिटी रोड स्थित कोल्ड स्टोर स्वामी ही किसानों के बीज का भंडारण कर रहा है।जहां पूरे पूरे दिन खड़े होकर नंबर आ रहा है।
बता दे कोल्ड स्टोरेज में आलू का बीज प्राथमिकता से रखे जाने का नियम है लेकिन ये कोल्ड स्टोरेज अपनी मनमानी करते हुए कई वर्षों से किसानों का बीज नहीं रखते हैं।
जिससे किसानों ने जिलाधिकारी से गंगोह स्थित अन्य दोनों कोल्ड स्टोरेज में भी बीज भंडारण करने की व्यवस्था कराने की मांग की है।
ताकि पछेती आलू खुदाई वाले किसानों का बीज भी भंडारण हो सके।
उद्यान विभाग के अधिकारी अरूण कुमार ने बताया कि अभी आलू का बीज न रखने की जानकारी नही है।सभी कोल्ड स्टोरेज स्वामियों को बीज प्राथमिकता पर रखना होगा।जांच कर उनको भी आलू के बीज के भंडारण करने को आदेशित किया जाएगा