👉 अमूल्यरत्न न्यूज संवाददाता
👉 तिहाड़ में ED के तीखे सवालों से सिसोदिया का दूसरी बार सामना,
शराब घोटाले में बढ़ सकती है AAP नेता की मुश्किलें
दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की मुश्किलें कम नहीं हो रही है। प्रवर्तन निदेशालय की टीम मनीष सिसोदिया से तिहाड़ में दूसरे राउंड की पूछताछ कर रही है।
ईडी इस मामले में मनी लॉन्ड्रिंग के एंगल से जांच-पड़ताल कर रही है। इससे पहले ईडी ने मंगलवार को मनीष सिसोदिया से करीब 6 घंटे तक पूछताछ की थी। बताया जाता है कि ईडी ने इस दौरान सिसोदिया से आबकारी नीति से जुड़े सवालों के अलावा इस मामले में घेरे में आए अन्य आरोपियों से उनके संबंधों को लेकर अहम पूछताछ की थी।
सिसोदिया से सुबह 11 बजे पूछताछ शुरू की गई थी जो शाम 5 बजे तक चली थी। उस वक्त यह जानकारी सामने आई थी कि सिसोदिया से आने वाले दिनों में भी पूछताछ की जा सकती है। आब आज उनसे पूछताछ हो रही है।
अपडेट-
– बताया जा रहा है कि मनीष सिसोदिया को तिहाड़ जेल के मेडिटेशन सेल में रखा गया है। सिसोदिया को जेल में अपने पास डायरी, पेन, भगवत गीता और चश्मा रखने की अनुमति मिली है। दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम को उनकी दवाएं लेने की भी इजाजत है। 10 मार्च को सिसोदिया की जमानत पर अहम सुनवाई होनी है। लेकिन उससे पहले उनपर ईडी का भी शिकंजा कसता जा रहा है।
– मंगलवार की तरह ही गुरुवार को भी ईडी की टीम सुबह करीब 11 बजे तिहाड़ पहुंची थी। माना जा रहा है कि प्रवर्तन निदेशालय की टीम मनीष सिसोदिया से 100 करोड़ रुपये की कथित रिश्वत के बारे में पूछताछ की थी। ईडी की टीम सिसोदिया से साउथ लॉबी के बारे में विस्तार से जानना चाहती है।
– मनीष सिसोदिया तिहाड़ की जेल नंबर 1 में कैद हैं। जानकारी के मुताबिक, यह एक सीनियर सिटिजन वार्ड है। यहां पर सीसीटीवी कैमरे की निगरानी भी होगी। आम आदमी पार्टी के दिग्गज नेता लगातार इस बात का आरोप लगा रहे हैं कि मनीष सिसोदिया को खूंखार कैदियों के बीच रखा गया है।
– तिहाड़ में मनीष सिसोदिया बंद हैं और उनकी सुरक्षा को लेकर जेल के बाहर सियासत चल रही है। इधर गुरुवार को मनीष सिसोदिया की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ गई हैं। प्रवर्तन निदेशालय तीन दिनों में दूसरी बार दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम से पूछताछ कर रही है। शराब घोटाले से जुड़ी मनी लॉन्ड्रिंग के केस में ईडी सिसोदिया से पूछताछ कर रही है।
– आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने आरोप लगाया था कि मनीष सिसोदिया ने विपाशना सेल में रखने का अनुरोध किया और अदालत ने इसे मंजूर भी कर लिया था। इसके बावजूद सिसोदिया को अपराधियों के साथ जेल नंबर एक में रखा गया है। सौरभ भारद्वाज ने केंद्र सरकार और बीजेपी पर बरसते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री और भाजपा राजनीतिक तौर पर ‘आप’ को नहीं हरा पाई तो हमारे नेताओं की हत्या का षड्यंत्र रचा है? क्या दिल्ली और एमसीडी की हार का बदला प्रधानमंत्री इस तरह से लेंगे?
– एक तरफ मनीष सिसोदिया जेल में बंद हैं तो वहीं दूसरी तरफ भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने यह कहकर सनसनी फैला दी है कि कही अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया की हत्या की साजिश तो नहीं रच रहे हैं? मनोज तिवारी ने कहा है कि दिल्ली की जेलें दिल्ली सरकार के ही अधीन आती हैं। यानी दिल्ली की जेलें अरविंद केजरीवाल के अधीन हैं। मनीष सिसोदिया अरविंद केजरीवाल के कई राज मानते हैं। केजरीवाल के सहयोगी सिसोदिया को जेल में खतरा कैसे हो सकता है? क्या अरविंद केजरीवाल सिसोदिया के खिलाफ कोई साजिश रच रहे हैं?
– मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर 10 मार्च को सुनवाई होनी है। लेकिन तिहाड़ में बंद सिसोदिया के लिए मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। सीबीआई के बाद अब प्रवर्तन निदेशालय का भी शिकंजा उनपर कसता जा रहा है। मंगलवार को ईडी ने उनसे करीब 6 घंटे तक पूछताछ की थी और अब गुरुवार को भी उनसे ईडी की पूछताछ जेल के अंदर ही चल रही है। दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम को ईडी के सख्त सवालों का सामना करना पड़ रहा है। ईडी मनी लॉन्ड्रिंग को लेकर कई अहम सवालों के जवाब सिसोदिया से जानना चाहती है।
– बताया जा रहा है कि मनीष सिसोदिया से पूछताछ के लिए ईडी के पास तीन दिनों तक पूछताछ करने की अनुमति है। ऐसी उम्मीद है कि सिसोदिया से उनके पास मौजूद सेलफोन को कथित रूप से बदलने एवं नष्ट करने और दिल्ली के आबकारी मंत्री के रूप में लिए गए नीतिगत फैसलों तथा उनके कार्यान्वयन के समय के बारे में प्रवर्तन निदेशालय गहनता से पूछताछ करना चाहता है। कहा जा रहा है कि आज ईडी की यह पूछताछ खत्म हो जाएगी। अगर ईडी सिसोदिया को गिरफ्तार कर लेती है तो उनकी मुश्किलें और भी बढ़ सकती हैं।
– तिहाड़ जेल में पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से प्रवर्तन निदेशालय की दूसरे दौर की पूछताछ हुई है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी है। संघीय जांच एजेंसी ने इससे पहले सात मार्च को 51 साल के सिसोदिया पांच घंटे तक पूछताछ कर उनके बयान दर्ज किए थे। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने दिल्ली आबकारी नीति 2021-22 के निर्माण एवं कार्यान्वयन में कथित भ्रष्टाचार के आरोप में आम आदमी पार्टी (आप) के नेता सिसोदिया को 26 फरवरी को गिरफ्तार किया था। यह नीति अब रद्द की जा चुकी है।
– एक तरफ जेल में ईडी की टीम मनीष सिसोदिया से पूछतछ कर रही है तो वही आज आम आदमी पार्टी के दो नेता सौरभ भारद्वाज और आतिशी मर्लेना दिल्ली सरकार में मंत्री बन सकती हैं। ऐसी उम्मीद है कि दोनों नेता आज मंत्री पद की शपथ लेंगे। उपराज्यपाल वीके सक्सेना इन दोनों ही नेताओं को शपथ दिलवाएंगे। मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन के इस्तीफे के बाद केजरीवाल कैबिनेट में दो मंत्रियों की जगह खाली हो गई थी। इसके बाद अरविंद केजरीवाल ने सौरभ भारद्वाज और आतिशी को कैबिनेट में शामिल किये जाने का फैसला किया था।
– प्रवर्तन निदेशालय मनीष सिसोदिया से दूसरे राउंड की पूछताछ कर रही है। सिसोदिया पर आरोप है कि शराब कारोबारियों को लाइसेंस देने के लिए दिल्ली सरकार द्वारा 2021-22 के लिए लाई गई आबकारी नीति में गुटबंदी को बढ़ावा दिया गया और कुछ शराब कारोबारियों का पक्ष लिया गया जिन्होंने कथित तौर पर इसके लिए रिश्वत दी थी। हालांकि, आम आदमी पार्टी (आप) ने इन आरोपों को खारिज किया है।
– दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के निजी सचिव देवेंद्र शर्मा (रिंकू)से भी पूछताछ हो चुकी है। सीबीआई की टीम ने सिसोदिया के निजी सचिव से पूछताछ की थी। सिसोदिया के निजी सचिव पर आरोप था कि उन्होंने सिसोदिया के कहने पर अपने खर्चे से मोबाइल फोन खरीदा था जिनका इस्तेमाल आम आदमी पार्टी के नेता ने किया था। जांच एजेंसी को यह भी शक है कि सिसोदिया का निजी सचिव होने की वजह से देवेंद्र शर्मा के पास अहम जानकारियां हो सकती हैं।
– दिल्ली के तिहाड़ जेल में आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया के अलावा आप के एक अन्य नेता और पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन भी बंद हैं। हालांकि, सत्येंद्र जैन शराब घोटाले में नहीं बल्कि आय से अधिक संपत्ति के मामले में तिहाड़ जेल में बंद हैं। मनीष सिसोदिया को तिहाड़ की जेल संख्या 1 में रखा गया है। सत्येंद्र जैन को तिहाड़ की जेल संख्या 7 में रखा गया है।
इधर तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव की बेटी के. कविता ने बुधवार को कहा कि वह दिल्ली आबकारी नीति में कथित अनियमितताओं से जुड़े धनशोधन के मामले में पूछताछ के लिए 11 मार्च को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समक्ष पेश होंगी। भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) की विधान परिषद सदस्य कविता ने बुधवार देर रात ट्वीट किया, ‘मैं 11 मार्च, 2023 को नयी दिल्ली में प्रवर्तन निदेशालय के समक्ष उपस्थित रहूंगी।’ इससे पहले अधिकारियों ने बताया था कि भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) की नेता 44 वर्षीय कविता को नौ मार्च को दिल्ली में संघीय एजेंसी के समक्ष उपस्थित होने को कहा गया है।
लेकिन के. कविता ने अब 11 मार्च को ईडी के सामने हाजिर होने की बात कही है।
सिसोदिया फिलहाल न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल में बंद हैं।
ईडी ने जेल की सेल नंबर एक में कैद पूर्व उपमुख्यमंत्री से पूछताछ के लिए स्थानीय अदालत की इजाजत हासिल की थी।
जांच एजेंसी के द्वारा सिसोदिया से उनके पास मौजूद सेलफोन को कथित रूप से बदलने एवं नष्ट करने और दिल्ली के आबकारी मंत्री के रूप में लिए गए नीतिगत फैसलों तथा उनके कार्यान्वयन के समय के बारे में पूछताछ किए जाने की संभावना है।
आरोप है कि 2021-22 में शराब व्यापारियों को लाइसेंस देने से संबंधित दिल्ली सरकार की आबकारी नीति ने शराब व्यापारियों को साठगांठ का अवसर प्रदान किया और कुछ कारोबारियों को फायदा पहुंचाया,
जिन्होंने इसके लिए कथित रूप से रिश्वत दी थी।
हालांकि, आम आदमी पार्टी (आप) ने इन आरोपों को सिरे से खारिज किया है।
– बता दें कि केजरीवाल सरकार ने 17 नवंबर 2021 को नई आबकारी नीति लागू की थी।
दिल्ली सरकार का तर्क रहा है कि इस पॉलिसी के जरिए उसका लक्ष्य माफिया राज को खत्म करना है।
यह भी दावा किया गया था कि इससे राजस्व बढ़ेगा।
लेकिन जुलाई 2022 में दिल्ली के तत्कालीन मुख्य सचिव ने उपराज्यपाल वीके सक्सेना को एक रिपोर्ट सौंपी थी।
इस रिपोर्ट में इस आबकारी नीति में भ्रष्टाचार की बात लिखी गई थी।
कहा गया था कि इसके जरिए कारोबारियों को अनुचित लाभ पहुंचा गया था।
इसके बाद सीबीआई ने 17 अगस्त 2022 को सिसोदिया समेत 15 अन्य लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया था।
वही प्रवर्तन निदेशालय ने 22 अगस्त को शराब नीति में पैसों की हेराफेरी को लेकर मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया था।
करीब 6 महीने तक चली जांच के बाद केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो ने सिसोदिया को गिरफ्तार कर लिया था।
– मनीष सिसोदिया से प्रवर्तन निदेशालय 100 करोड़ रुपये की रिश्वत के संबंध में पूछताछ कर रही है।
मुश्किल यह है कि अगर इस पूछताछ के बाद ईडी को कुछ सबूत मिलते हैं तो वो उन्हें गिरफ्तार भी कर सकती है।
गिरफ्तार करने के बाद मनीष सिसोदिया को जमानत मिलने में भी दिक्कत आ सकती है।
10 तारीख को मनीष सिसोदिया की जमानत पर अदालत में सुनवाई होनी है।
– मनीष सिसोदिया को सीबीआई ने कथित शराब नीति घोटाले में 26 फरवरी को गिरफ्तार किया था।
इसके बाद वो सात दिनों तक सीबीआई की हिरासत में रहे थे।
बीते सोमवार को हिरासत की अवधि खत्म होने के बाद उन्हें दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया था।
यहां अदालत ने उन्हें 20 मार्च तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया था।
इसके बाद उन्हें तिहाड़ जेल में शिफ्ट कर दिया गया था।
लेकिन जेल में भी मनीष की मुश्किलें कम नहीं हो रही हैं।
मंगलवार को पूछताछ के बाद गुरुवार को भी सिसोदिया ईडी के तीखे सवालों का सामना कर रहे हैं।
– सीबीआई द्वारा गिरफ्तार किये जाने के बाद से जेल में बंद सिसोदिया के लिए यह मुश्किल घड़ी है। तीन दिन में दूसरी बार सिसोदिया का सामना ईडी से हुआ है। ईडी ने अपने सवालों की लिस्ट तैयार कर ली है। सिसोदिया ने इससे पहले मंगलवार को ईडी का सामना किया था।
– तिहाड़ जेल में बंद मनीष सिसोदिया से पूछताछ के लिए प्रवर्तन निदेशालय की टीम पहुंच चुकी है। उनसे पूछताछ शुरू कर दी गई है। ईडी की टीम दिल्ली के कथित शराब घोटाला मामले में मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े सवालों का जवाब जानना चाहती है।
– मनीष सिसोदिया इस वक्त जेल में बंद हैं। उनके ट्विटर हैंडल से किये गये एक ट्वीट के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता ने बड़ा सवाल उठाया है।
दरअसल 8 मार्च की शाम 5.35 मिनट पर सिसोदिया के ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया, ‘आज तक सुना था कि देश में स्कूल खुलते हैं तो जेल बंद होते हैं, लेकिन अब इन लोगों ने तो देश में स्कूल खोलने वालों को ही जेल में बंद करना शुरू कर दिया।
‘ इस ट्वीट पर सवाल उठाते हुए बीजेपी के सांसद प्रवेश वर्मा ने ट्वीट किया है,
‘जेल में मनीष सिसोदिया के पास फोन?
– बताया जा रहा है कि थोड़ी ही देर में प्रवर्तन निदेशालय की टीम तिहाड़ जेल पहुंच सकती है। इसके बाद सिसोदिया से इस मामले में दूसरे राउंड की पूछताछ शुरू हो जाएगी। बता दें कि सीबीआई ने कुछ दिनों पहले लंबी पूछताछ के बाद सिसोदिया को गिरफ्तार किया था।
– जानकारी के मुताबिक, ईडी को आशंका है कि शराब नीति को बनाने के लिए कारोबारियों से 100 करोड़ रुपये की रिश्वत ली गई थी। बीते सोमवार को प्रवर्तन निदेशालय ने हैदराबाद के बिजनेसमैन अरुण रामचंद्र पिल्लई और अमनदीप ढल को गिरफ्तार किया था। ईडी को इस पूरे मामले में सिसोदिया के शामिल होने का शक है, जिसके बाद सोमवार शाम ED ने राउज एवेन्यू कोर्ट से दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम से पूछताछ करने की इजाजत मांगी थी।
– इससे पहले जब सिसोदिया से पूछताछ की गई थी उस वक्त उनसे खास तौर से शराब घोटाले के सह आरोपियों विजय नायर और दिनेश अरोड़ा के साथ उनके संबंधों को लेकर ईडी ने सवाल पूछे थे।
इसके अलावा प्रॉफिट मार्जन को 5 फीसदी से बढ़ाकर 12 प्रतिशत किये जाने के संबंध में भी सवाल किये गये थे।

