👉 अमूल्यरत्न न्यूज संवाददाता
👉 सतीश कौशिक की मौत में कोई झोल तो नहीं? फॉर्म हाउस कब आए दिनभर क्या किया
👉 दिल्ली पुलिस हर एंगल से कर रही जांच
नई दिल्ली हिन्दी फिल्म उद्योग के मशहूर अभिनेता, निर्माता और निर्देश सतीश कौशिक का 8 और 9 मार्च की दरमियानी रात निधन हो गया. वह होली का त्योहार मनाने मुंबई से दिल्ली आए हुए थे.उनकी मौत की वजह हार्ट अटैक बताया जा रहा है. दिल्ली की साउथ-वेस्ट पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. सतीश कौशिक न बिजवासन के फॉर्म हाउस में 8 मार्च को होली खेली. रात करीब 11 बजे उनकी तबीयत खराब हुई. वह इस फॉर्म हाउस में कब आए, पूरे दिन क्या किया, इस बारे में कोई जानकारी फिलहाल पुलिस के पास नहीं है, क्योंकि पुलिस को सूचित ही नहीं किया गया था.
बिजवासन के फॉर्म हाउस से सबसे पास में गुरुग्राम का फोर्टिस हॉस्पिटल पड़ता है. रात के वक्त सतीश कौशिक की तबीयत बिगड़ने पर उनके साथ मौजूद लोग ही उन्हें लेकर फोर्टिस अस्पताल पहुंचे थे. यहां आने से पहले पुलिस को किसी ने कोई जानकारी नहीं दी. अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड तक पहुंचने से पहले ही सतीश कौशिक ने दम तोड़ दिया था. अस्पताल की ओर से ही उनकी मौत की सूचना पुलिस को दी गई. चूंकि उन्हें दिल्ली से गुरुग्राम लाया गया था, इसलिए दिल्ली पुलिस ने तय किया कि शव का पोस्टमार्टम हरिनगर स्थित दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल में कराया जाएगा.हालांकि, पुलिस सूत्रों का कहना है कि शुरुआती जांच में कुछ भी संदिग्ध नही लग रहा. टाइम ऑफ डेथ, उन्होंने क्या खाया-पिया था, मौत की असल वजह, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा. जो लोग सतीश कौशिक को लेकर अस्पताल गए थे, पुलिस उनसे संपर्क में है. मौत से एक दिन पहले तक वह बिल्कुल ठीक थे और सोशल मीडिया पर भी एक्टिव थे. उन्होंने 7 मार्च को मुंबई के जुहू में शबाना आजमी के घर होली पार्टी में शिरकत की थी. बकायदा महिमा चौधरी, जावेद अख्तर, ऋचा चड्ढा और अली फजल के साथ तस्वीरें भी उन्होंने ट्विटर पर शेयर की थीं.सतीश कौशिक के बेहद करीबी दोस्त अनुपम खेर ने उनकी मौत के बारे में बताया कि वह अपने आखिरी पलों में दिल्ली में अपने एक दोस्त के घर पर थे. अचानक सतीश को बेचैनी हुई और उन्होंने ड्राइवर से उन्हें अस्पताल ले जाने को कहा. रास्ते में ही उन्हें हार्ट अटैक आया और उन्होंने दम तोड़ दिया. उस वक्त रात के करीब 1 बज रहे थे. उनका शव आज दोपहर करीब 3 बजे मुंबई पहुंचने की उम्मीद थी यहीं पर उनका अंतिम संस्कार होगा.

