
👉 अमूल्यरत्न न्यूज संवाददाता
👉 देवबंद-बास्तम-शिवपुर मार्ग के निर्माण को मिले एक करोड़
👉 देवबंद सहारनपुर
सहारनपुर देवबंद से उत्तरखंड को जोड़ने वाले बास्तम-शिवपुर मार्ग का निर्माण कराया जाएगा। इसके लिए शासन ने लोक निर्माण विभाग को एक करोड़ रुपये जारी किए है।
यह मार्ग कई साल से जर्जर अवस्था में होने के कारण ग्रामीण परेशान है।
जनपद की मुख्य सड़कों के चौड़ीकरण और पुनः निर्माण के लिए जन प्रतिनिधियों ने प्रस्ताव लोक निर्माण विभाग को भेजे थे।
लोक निर्माण विभाग ने करीब 40 सड़कों की चौड़ीकरण, विशेष मरम्मत, पुल-पुलियाओं के निर्माण और पुनः सड़क बनाने की कार्ययोजना बना कर शासन को भेजी थी।
जिन्हें अब मंजूरी मिलने लगी है। देवबंद से बास्तम, रास्तम होकर उत्तराखंड को जोड़ने वाली सड़क भी काफी जर्जर है।
इसका प्रस्ताव लोक निर्माण विभाग के राज्यमंत्री बृजेश सिंह ने लखनऊ भिजवाया था।
इस सड़क के विशेष मरम्मत कार्य, नवीनीकरण कार्य के लिए एक करोड़ रुपये मंजूर हुए है।
एक माह में सड़क का निर्माण कार्य पूरा कराया जाएगा।
देवबंद से शिवपुर गुर्जर मार्ग करीब 22 किलोमीटर का है, जो उत्तराखंड को जोड़ता है।
इस मार्ग पर करंजाली, बास्तम, रास्तम, धर्मपुर, इस्लाईपुर गुर्जन, पाहुंपुर, बचीटी, शिवपुर गुर्जर आदि ग्राम पड़ते है।
जर्जर सड़क की मरम्मत होने से इन ग्रामों के ग्रामीणों को बड़ी राहत मिलेगी।
देबंवद-शिवपुर मार्ग काफी जर्जर अवस्था में है।
इसकी मरम्मत के लिए एक करोड़ रुपये मंजूर कराए गए है। जल्द सड़क की मरम्मत का कार्य शुरू कराया जाएगा।
सड़क बनने से स्थानीय ग्रामीणों को राहत मिलेगी। -बृजेश सिंह, राज्य मंत्री, लोक निर्माण विभाग