👉 अमूल्यरत्न न्यूज संवाददाता
👉 विधानसभा सदस्यों की ग्रुप फोटो में दोनों डिप्टी सीएम क्यों नहीं अखिलेश यादव ने पूछे ये तीन सवाल
विधानमंडल बजट सत्र के समापन पर विधानसभा सदस्यों की एक ग्रुप फोटो ली गई थी। इस फोटो सपा अध्यक्ष और पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए योगी सरकार से सवाल किए है।साथ ही, इस ग्रुप फोटो में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक की अनुपस्थिति को लेकर जवाब भी मांगा है।
विधानसभा के बाहर खींची गई फोटो पर सवाल उठाते हुए अखिलेश यादव ट्वीट किया है। अखिलेश यादव ने लिखा,
दोनों उपमुख्यमंत्रियों के बिना खींची गई सदन-विधायकों की तस्वीर अधूरी है। हमारी मांग है कि सरकार की तरफ़ से उनकी अनुपस्थिति का ये स्पष्टीकरण आए कि:
क्या वो लोग आए नहीं या बुलाए नहीं गये
क्या उपमुख्यमंत्रियों के पद का कोई महत्व है या नहीं
क्या उनकी गिनती होती भी है या नहीं
इससे पहले तीन मार्च को अखिलेश यादव ने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए इस फोटो को शेयक किया था, जिसमें उन्होंने लिखा था, ‘ये है एक तस्वीर: लोकतंक्ष में सौहार्द की।’ इसके बाद 5 मार्च को अखिलेश यादव ने इस तस्वीर पर सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि फोटो में प्रदेश के दोनों डिप्टी सीएम शामिल नहीं हैं, इसको लेकर सरकार स्पष्टीकरण जारी करे।
बता दें, यूपी विधानमंडल का बजट सत्र 11 दिन चला और इस दौरान सिर्फ 36 मिनट के लिए सदन की कार्यवाही स्थगित हुई। बजट सत्र के दौरान अखिलेश यादव और शिवपाल यादव की दोनों उपमुख्यमंत्रियों से कई बार बहस हुई। इस दौरान दोनों सरकार और विपक्ष ने एक दूसरे पर जमकर हमला बोला। पर इन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ विधान मण्डल के दोनों सदनों में दोनों उपमुख्यमंत्रियों की फोटो न होने पर सवाल भी खड़े किए

