👉 अमूल्यरत्न न्यूज संवाददाता
👉 गंगोह कोतवाली प्रभारी ने चौकीदारों के साथ की बैठक, उनके कर्तव्य का बोध कराने के साथ ही होली पर्व पर सर्तकता बरतने को कहा
👉 गगोंह सहारनपुर
कोतवाली परिसर में प्रभारी निरीक्षक जसवीर सिंह ने गांव के चौकीदारों की बैठक लेते हुए कहा कि सुरक्षा की पहली कड़ी चौकीदार ही होते हैं। इनको अपने क्षेत्र का पूरा ज्ञान होने के साथ ही यह भी जानकारी रहती है कि वहां की मजबूत सुरक्षा के लिए क्या किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा की होली के रंग तथा शबेरात के पावन त्यौहार पर चौकीदारों को सचेत रहने की आवश्यकता है। जब तक होलिका दहन न हो जाए तब तक सभी चौकीदार अपने अपने गांव में होली के पास मौजूद रहे जिससे कोई असामाजिक तत्व किसी तरह का लाभ न उठा लें। त्यौहारों के अवसर पर इनकी जिम्मेदारी और ज्यादा बढ़ जाती है इसलिए सभी चौकीदार सजग रहें।
उन्होंने चौकीदारों को होली पर्व की बधाई दी।
कोतवाली क्षेत्र के अनेक गांव के चौकीदार बैठक में मौजूद रहे। इस दौरान श्रवण कुमार शर्मा, डॉ राकेश गर्ग, नौशाद चौधरी, सुरेंद्र अरोड़ा ने भी चौकीदारों के कार्य की सराहना करते हैं उनका धन्यवाद किया।

