बारात मे विडियो बनाने को लेकर दो पक्ष भिड़े,कई घायल
——————————
सरहरी
गुलरिहा क्षेत्र के सरहरी के बंदरहां टोले मे मंगलवार शाम को बारात मे विडियो बनाने की बात को लेकर दो समुदाय मे जमकर मारपीट हो गयी जिसमे 3 लोग घायल हो गये।
मारपीट की सूचना पर चौकी प्रभारी सरहरी राधेश्याम सेहरा तत्काल मौके पर पहुंचकर सभी घायलों को अस्पताल भेज कर जांच पड़ताल में जुट गए।घटना की सूचना पाकर सीओ चौरीचौरा मानुष पारिख भी पहुंच कर घटना की जानकारी ली।
प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्र के सरहरी गांव के बनकटवा टोले पर सोमवार को बारात आई थी जिसमे बंदरहां टोले के भी कुछ युवक गये थे। शादी मे बंदरहां टोले के सुहेल असारी ने कोई बिडियो बना लिया था।आरोप है कि उसी बात को लेकर मंगलवार की शाम को सुहेल एवं दूसरे पक्ष के बृजेश से गांव के बाहर बंधे पर कहासुनी एवं गाली गलौज हो गया, इसके बाद सुहेल अपने घर पहुंच कर परिजनो को बताया।
आरोप है कि उसके परिजन लाठी डंडा लेकर बृजेश के घर चढ़ कर हमला बोल दिए जिसमे तीन लोग घायल हो गये। घटना की सूचना पर पहुंची सरहरी चौकी पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेज कर दोनो पक्षों से पांच लोगों को हिरासत मे लेकर पूछताछ कर रही है।
घटना मे बृजेश साहनी एवं उसका भाई ईतेश साहनी पिता उमाशंकर घायल हैं जिसमे बृजेश एवं ईतेश गम्भीर रुप से घायल हैं जिनका इलाज मेडिकल कालेज मे चल रहा है। वहीं दूसरे पक्ष के भी तीन लोग को भी हल्की चोटे लगी हैं।
घटना की सूचना पाकर सीओ चौरीचौरा मानुष पारिख भी घटना स्थल पर पहुंच कर जांच किए।
सीओ चौरीचौरा मानुष पारिख ने बताया कि सोमवार को बारात मे विडियो बनाने को लेकर आज शाम दो पक्षों मे मारपीट हो गयी जिसमे घायलों को अस्पताल मे भर्ती कराया गया है तथा पांच लोगों को हिरासत मे लेकर जांच किया जा रहा है।
अभी तहरीर नही मिला है।शांति व्यवस्था के लिए गांव मे फोर्स लगा दी गयी है।

