मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत वैवाहिक कार्यक्रम का आयोजन 2 मार्च को।
जिला समाज कल्याण अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत विकास खण्ड-परदहां, मऊ में वैवाहिक कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 02-03-2023 को निश्चित है।
इस सम्बन्ध में जनसामान्य से अनुरोध है, कि जिनके परिवार की वार्षिक आय अधिकतम रू0 2.00 लाख है. तथा उनकी पुत्री की आयु शादी की तिथि को 18 वर्ष तथा वर की आयु 21 वर्ष पूर्ण हो गयी हो, और उनकी शादी तय हो गयी हो, वे ग्रामीण क्षेत्रों हेतु विकास खण्ड कार्यालय एवं नगरीय क्षेत्रों हेतु नगर पालिका/नगर पंचायत कार्यालयों से विवाह हेतु आवेदन पत्र निःशुल्क प्राप्त कर लें, तथा फार्म पर फोटो एवं अन्य विवरण अंकित करते हुए आवेदन पत्र पूर्ण कराकर विकास खण्ड/नगर पालिका/नगर पंचायत कार्यालय एवं जिला समाज कल्याण अधिकारी मऊ के कार्यालय में दिनांक 27-02-2023 तक जमा करना सुनिश्चित करें।
योजना में रू 35000.00 पुत्री के खाते में शादी के बाद स्थानान्तरित किया जायेगा।
शादी समारोह में ही रू 10000.00 की सामग्री यथा पायल, बिछिया चांदी का वर कन्या हेतु कपड़े एवं बर्तन का सेट दिया जायेगा।
रू 6000.00 प्रति जोड़ा शादी में टेण्ट, प्रकाश, जलपान, भोजन एवं आतिथ्य सत्कार आदि में व्यय किया जायेगा। यह योजना सभी वर्गो / जातियों के गरीब अभिभावकों के लिए है।

