👉 अमूल्यरत्न न्यूज संवाददाता
👉 लखनऊ सांसों पर भारी सोशलमीडिया पर वायरल करने की बीमारी किसी की सांसें उखड़ती हैं तो उखड़ जाएं हमें तो बस वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करना है। ऐसा ही संवेदनहीनता का मामला सामने आया
मोहनलालगंज से जहां रविवार को किसान पथ पर तड़पकर एक युवक की सांसें उखड़ गईं और लोग मोबाइल पर वीडियो बनाते रहे।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को अस्पताल पहुंचाया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। फिलहाल युवक की शिनाख्त नहीं हो सकी है।
मोहनलालगंज में खुजौली पुलिस चौकी इंचार्ज कृष्णपाल सिंह के मुताबिक, पूरा मामला सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है।
इसके अनुसार, पूरनपुर के पास से गुजर रहे किसान पथ पर चढ़ते समय एक युवक अचानक गिरकर बेहोश हो गया। उसकी उम्र करीब 35 वर्ष है। युवक के मुंह से झाग निकल रहा था।
आशंका है कि वह मिर्गी का मरीज था। काफी देर तक लोग वीडियो बनाते रहे। इससे युवक की हालत और बिगड़ गई। करीब एक घंटे बाद सूचना मिली तो युवक को सीएचसी ले गए, जहां उसने दम तोड़ दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत का कारण स्पष्ट होगा।
हाइवे किनारे दुकान में चोरी
बख्शी का तालाब में सीतापुर हाइवे किनारे बेहड़ा चौराहे के पास शनिवार रात चोरों ने चंद्रशेखर की की आटा चक्की में सेंध लगा दी। इसके स्टोर से किराना दुकान में सेंध लगाकर कीमती सिगरेट के गत्ते और 35 हजार की नकदी पर हाथ साफ कर दिया। चोरों ने बरातीलाल की दुकान का ताला तोड़ दिया, लेकिन चोरी नहीं कर सके। पीड़ित ने पुलिस से शिकायत की है। बख्शी का तालाब थाना के अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक अभय प्रताप सिंह ने बताया कि पुलिस शिकायत मिलने पर मामला दर्ज करके कार्रवाई करेगी।
ककरहा बाबा शिव मंदिर से घंटे चोरी
कठवारा चौकी से डेढ़ किमी. दूर गोमती तट पर ककरहा बाबा शिव मंदिर से चोरों ने शनिवार रात पीतल के घंटे चोरी कर लिए। शिवभक्तों ने बताया कि यहां 12 से अधिक पीतल के घंटे लगे हुए थे। पिछले साल भी दो घंटे चोरी हो गए थे।
वारंटी गिरफ्तार, जेल
नगराम। दहेज प्रताड़ना के मुकदमे में पेशी से गैरहाजिर वारंटी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी रायबरेली के शिवगढ़ थाना अंतर्गत नेमलापुर निवासी बबलू है। इंस्पेक्टर हेमंत कुमार राघव ने बताया कि थाने पर 2017 में वारंटी बबलू पर दहेज प्रताड़ना व मारपीट के बाबत केस दर्ज हुआ था।
चार पर प्लॉट के नाम पर ठगी का केस
आलमबाग के आजाद नगर निवासी गौरी गोस्वामी ने प्लॉट के नाम पर 4.50 लाख की ठगी का केस बिजनौर थाने में दर्ज कराया है। पीड़ित ने मामले की शिकायत उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक से की थी। पीड़िता ने कृष्णानगर के ही गोपालपुरी निवासी राजकुमार सिंह चौहान, कानपुर के कैंट स्थित मंगला विहार प्रथम निवासी उसकी बहन अनुराधा चौहान, उसके पति और बेटे पर आरोप लगाया है।
पति सहित कई पर प्रताड़ना का केस
बिजनौर के रहीमाबाद निवासी जया श्रीवास्तव ने बरेली के सुभाष नगर स्थित मणिनाथ निवासी पति गौरव सक्सेना, जेठ धीरज, जेठानी सपना, ननद पूजा और ननदोई सुनील सक्सेना पर दहेज उत्पीड़न को लेकर बिजनौर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। जया के मुताबिक उसकी शादी करीब 7 वर्ष पहले गौरव सक्सेना के साथ हुई थी। आरोप है कि गौरव ने उसे आत्महत्या करने के लिए विवश किया और 40 दिनों तक बंधक बनाकर रखा।
डेढ़ महीने बाद हादसे का मुकदमा
बिजनौर इलाके में डेढ़ माह पहले हुई सड़क दुर्घटना की रिपोर्ट पुलिस आयुक्त से शिकायत के बाद बिजनौर पुलिस ने दर्ज कर ली।
शिकायत में काकोरी के अजीटन खेड़ा निवासी विमल सिंह ने बताया है कि 28 दिसंबर की रात वह बाइक से घर जा रहा था।
ओमेक्स सिटी के गेट के सामने ऑटो (यूपी 32 एफएन 3150) ने बाइक में टक्कर मार दी थी।
सर्विस सेंटर के मालिक, मैनेजर व कर्मचारी पर केस
जानकीपुरम निवासी सर्वदानंद दुबे ने कानपुर रोड स्थित ऑडी सर्विस सेंटर मालिक, मैनेजर और कर्मचारियों पर उसकी कार का गलत इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है।
अपर पुलिस उपायुक्त दक्षिणी से शिकायत के बाद सरोजनीनगर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।
सर्वदानंद का आरोप है कि करीब डेढ़ वर्ष पहले ऑडी कार को सर्विसिंग व रिपेयरिंग के लिए दिया था,
लेकिन पार्ट्स न होने के कारण गाड़ी बनकर नहीं मिल पाई।
22 दिसंबर की रात करीब नौ बजे उसकी कार लुलु मॉल के पास दिखाई पड़ी।
कार का वीडियो बनाने के साथ रोकने की कोशिश की
आरोप है कि चालक ने उस पर कार चढ़ा कर भागने की कोशिश की और भाग निकला।

