👉 अमूल्यरत्न न्यूज संवाददाता
👉 लेखपाल पर लगाया अभद्रता का आरोप, एसडीएम ने दिए जांच के आदेश, लेखपाल ने आरोपों को बताया निराधार
तहसील देवबंद के कस्बा नागल क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव में कार्यरत लेखपाल पर भारतीय किसान यूनियन तोमर के कार्यकर्ताओं द्वारा लगाए गए अभद्रता व काम के बदले घूस मांगने के आरोपों पर उपजिलाधिकारी देवबंद संजीव कुमार ने तहसीलदार देवबंद को जांच कर मामले का निस्तारण करने के आदेश दिए हैं।
एसडीएम देवबंद को दिए गए शिकायती पत्र में बताया गया कि नागल क्षेत्र के गांव मीरपुर मोहनपुर हल्का में कार्यरत लेखपाल गोविंद गुप्ता लगातार किसानों को परेशान कर उनके साथ अभद्रता करते है जोकि काफी निंदनीय व असहनीय है।
जिसपर उनके द्वारा लेखपाल से काम न करने का कारण पूछा तो साथी लेखपाल हिना द्वारा भी उनके साथ अभद्रता की गई तथा कार्यालय से बाहर जाने को कहा गया है।
भाकियू तोमर के कार्यकर्ताओं ने दोनो लेखपालों के विरूद्ध कार्यवाही कर कार्यक्षेत्र से मुक्त कराने की मांग की अन्यथा आंदोलन करने की चेतावनी दी गई।
जिसपर एसडीएम संजीव कुमार ने तुरंत संज्ञान लेते हुए तहसीलदार देवबंद को प्रकरण की जांचकर मामले का निस्तारण कराने के आदेश दिए।
इस दौरान जिला महासचिव सौरभ त्यागी, गौरव त्यागी, अनुज सैनी, सोमपाल, अजय त्यागी, जमशेद, अंकित, मोहित व अब्बास समेत आदि मौजूद रहे।
उधर उक्त संबंध में जब लेखपाल हिना मलिक से बात की गई तो उन्होंने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को निराधार बताते हुए किसी भी प्रकार की घटना से इंकार किया है।
हल्का लेखपाल गोविंद गुप्ता के अनुसार रेलवे रोड स्थित एक पैलेस का गंदा पानी खसरा नंबर 344 व 345 स्थित खेत में जा रहा था जिसकी रोकथाम के लिए खेत स्वामी शिवकुमार द्वारा तहसील दिवस में शिकायती पत्र देकर पानी की रोकथाम समेत आदि कार्यवाही की मांग की गई थी। जिसपर लेखपाल द्वारा मौके पर पहुंचकर मामले के निस्तारण हेतु मुआयना कर पैलेस स्वामीयो से मामले का निस्तारण करने की बात कही गई थी। लेकिन हठधर्मिता के चलते उनपर जो आरोप लगाए जा रहे है वह बिल्कुल तथ्यहीन व निराधार है।

