👉 अमूल्यरत्न न्यूज संवाददाता – उदयभान कन्नौजिया
👉 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर विशेष टीकाकरण अभियान के अंतर्गत संध्याकालीन बैठक का आयोजन किया गया
👉 बैठक की अध्यक्षता जिला प्रतिरक्षण अधिकारी पूजा शर्मा ने की
👉 देवबंद सहारनपुर
डॉक्टर पूजा शर्मा ने बताया कि इस विशेष टीकाकरण के अंतर्गत जीरो से 5 वर्ष तक के सभी बच्चों को टीके लगाए जा रहे हैं उन्होंने स्वास्थ्य कर्मियों से कहा कि जो परिवार टीकाकरण करवाने से इनकार करता है स्वास्थ्य कर्मी उनके घर जाकर उन्हें टीकाकरण करवाने के लिए प्रेरित करें। पूजा शर्मा ने 2 से 5 वर्ष तक के एमआर के छूटे बच्चों के टीकाकरण पर विशेष जोर दिया। अधीक्षक अजय कुमार त्यागी ने अधिक से अधिक टीकाकरण पर जोड़ दिया। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य कर्मी विशेष टीकाकरण अभियान को गंभीरता से लेते हुए घर घर जाकर लोगों को टीकाकरण के लिए प्रेरित करें इस दौरान देवेंद्र कुमार रविंद्र कुमार अजब सिंह सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

