👉 अमूल्यरत्न न्यूज
दबिश देने जा रही औद्योगिक थाने का वाहन पलटा, दरोगा, सिपाही घायल
नैनी कोतवाली क्षेत्र के टीएसएल रेलवे क्रासिंग के पास दबिश देने जा रही औद्योगिक थाने का वाहन पलट गया। वाहन में सवार दरोगा समेत कई सिपाही घायल हो गया। यह हादसा बुधवार तड़के अचानक से सामने आ गई गाय को बचाने के कारण हुआ।
थाने के वाहन में एसआई राम अभिलाष, कांस्टेबल मनोज व अन्य पुलिसकर्मी मौजूद थे। वाहन जैसे ही टीएसएल रेलवे क्रासिंग के पास पहुंचा उसी समय सामने गाय आ गई। गाय को बचाने की कोशिश में वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। किसी तरह वाहन में सवार पुलिसकर्मी बाहर निकले। कुछ ही देर में वहां राहगीरों की भीड़ जुट गई। राहगीरों की मदद से वाहन को सीधा किया गया। पलटने का एक और कारण क्रासिंग के पास बड़े-बड़े गड्ढों का होना बताया जा रहा है, जिससे आए दिन हादसे का शिकार होकर राहगीर घायल हो रहे हैं। घायल को पास स्थित अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया। वहीं क्षतिग्रस्त वाहन को क्रेन की मदद से थाने पहुंचाया गया। एसओ संजीव चौबे ने बताया कि थाने की सेकेंड मोबाइल दबिश में जा रही थी। गाय बचाने व गड्ढा आ जाने की वजह से जीप पलट गई। सिपाही मनोज कुमार को अधिक चोट लगी है।

