👉 अमूल्यरत्न न्यूज
👉 दिनदहाड़े युवती का अपहरण कार सवारों ने दिया वारदात को अंजाम, जांच में जुटी पुलिस
जालौन जिले में कोतवाली माधौगढ़ से महज डेढ़ किमी की दूरी पर एक युवती का दिनहदाड़े अपरहण कर लिया गया। यह घटना बुधवार सुबह माधौगढ़-चितौरा रोड स्थित रोजवैली स्कूल के पास की है।
घटना को अंजाम कार सवार बदमाशों ने दिया। युवती बीकॉम की छात्रा है और वह माधौगढ़ स्थित सिहारी बस स्टैंड के पास बने स्टेट बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र पर प्राईवेट नौकरी करती है।
चितौरा निवासी बीकॉम की छात्रा साधना सिंह कुशवाहा रोज की तरह बुधवार सुबह स्टेट बैंक ग्राहक सेवा केंद्र पर जाने के लिए घर से निकली थी।
जैसे ही वह अपने गांव से आगे रोज वैली स्कूल के पास पहुंची, तभी कार सवार अज्ञात बदमाशों ने उसको रास्ते से अगवा कर लिया।
इस घटना के बारे में जानकारी तब हुई जब अगवा युवती की मौसी ने घर-परिवार के लोगों को पूरी घटना बताई।
घटना के वक्त युवती अपनी मौसी से फोन पर बात कर रही थी। दिनदहाड़े हुए युवती के अपहरण की जानकारी से इलाके में हड़कंप मच गया।
युवती के अपहरण की जानकारी मिलते ही जालौन के पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा माधौगढ़ पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे।
पुलिस मामले की जांच में जुट गई। पुलिस अधीक्षक ने घटनास्थल का निरीक्षण किया, मौके से युवती का बैग भी मिला।
पुलिस ने बैग कब्जे में ले लिया है।
पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा का कहना है कि परिजनों के माध्यम से युवती के अगवा होने की सूचना मिली है।
उन्होंने बताया कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से सबूत जुटाने का प्रयास किया जा रहा है।
जल्द ही अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार कर युवती को सकुशल बरामद कर लिया जाएगा।
बताया कि फिलहाल टीमें बना दी हैं, जो मामले की जांच में जुटी हैं।
युवती के पिता जेल में हैं
जिस युवती का अपहरण हुआ है उसके पिता जेल में हैं। युवती के पिता शिवबहादुर सिंह पर एक नाबालिग से छेड़खानी का आरोप लगा था।
इसी मामले में पुलिस ने उन्हें 12 दिन पहले पॉक्सो एक्ट के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। पुलिस इस मामले को भी जोड़कर देख रही है।

