
गौ सेवा ही स्वर्ग की कुंजी -सरदार पतविंदर सिंह
नैनी प्रयागराज/
भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा काशी क्षेत्र,क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरदार पतविंदर सिंह जो पिछले 30वर्षों से राष्ट्र की निरंतर सेवा विभिन्न माध्यमों से करते आ रहे हैं उन्होंने गौ सेवा का जो व्रत लिया वह निरंतर चलता जा रहा हैl
कोरोना महामारी में भी प्रतिदिन गौ सेवा को अपनी दिनचर्या बनाकर गौ सेवा में महत्वपूर्ण योगदान देते रहेl बताते चलें क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा काशी क्षेत्र भाजपा सरदार पतविंदर सिंह प्रतिवर्ष फरवरी माह में लोकसभा,राज्यसभा सदस्यों को पोस्टकार्ड के माध्यम से पत्र लिखकर बराबर मांग करते हैं कि गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित करने की मांग बराबर करते आ रहे हैं गौ हत्या बंद हो एवं गो को राष्ट्र पशु घोषित करने की क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरदार पतविंदर सिंह मांग करते हैं सरदार पतविंदर सिंह ने कहा कि गोवंश की रक्षा ही जीवन की रक्षा है गाय की हत्या किसी भी स्तर पर उचित,न्याय संगत और तर्कसंगत नहीं है गाय की रक्षा और उसके वंश का वर्धन ही समाज और राष्ट्र की रक्षा कर पाएगा हम सब संकल्प लें कि गाय को माता का “मान और सम्मान” देते हुए सदैव उसकी रक्षा करेंगे l
पतविंदर सिंह ने कहा कि आज जरूरत है कि गाय को बचाने की और सांस्कृतिक को संरक्षित करने की जरूरत है उनका कहना है कि गाय अन्बोलता हुआ धन है इसकी रक्षा करना हम सबका दायित्व का समय आ गया है गाय के महत्व को धर्म,जाति,समुदाय के भाव से ऊपर उठकर राष्ट्रहित में समझना जाए क्योंकि गाय किसी धर्म विशेष की परिचायक नहीं है बल्कि पूरी मानवता के लिए आवश्यक हैl
आक्सीजन का महत्व समझे
पेड़ लगायें,जल बचायें,जीवन बचायें।