
खबर विशेष
जीवन के भ्रम को दूर करती है श्री रामचरित मानस की कथा……..

किशोरी शरण जी महाराज
मनुष्य के लिए अनुकरणीय है मानस में लक्ष्मण और भरत का त्याग उर्मिला की भक्ति…….
किशोरी शरण जी महाराज
************************************
*************************************
मऊ ….. उत्तर प्रदेश
श्री राम चरित मानस की कथा जीवन के भ्रम को दूर करती है ।मानस कथा जगत जननी मां सती के ब्रम्हा पुत्र नारद ऋषि के बालि आदि के भ्रम को दूर कर सत्य सनातन भगवान के वास्तविक स्वरूप का दर्शन कराती है ।उक्त सद्विचार है अयोध्या से पधारे मानस मर्मज्ञ श्री किशोरी शरण जी महाराज के । वे नगर के श्री हनुमान घाट तमसा तट स्थित श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर के परिसर में साप्ताहिक श्री राम कथा के अंतिम दिन विश्राम दिवस पर भक्तो के बीच उक्त विचार व्यक्त कर रहे थे।
श्री किशोरी शरण जी महाराज ने कथा के अनंतर केवट के चरित्र का वर्णन करते हुए कहा कि केवट ने प्रभु के चरणों को पखार कर सर्वोच्च भक्ति केवल प्रेम से पाया । मानस में लक्ष्मण और भरत का त्याग उर्मिला की भक्ति मनुष्य के लिए अनुकरणीय है ।कथा के अनंतर केवट का चरित्र का सजीव वर्णन किया गया ।
श्री राम दरबार लगा कर कथा के आयोजक कैलाश चंद जायसवाल अंकित बरनवाल डॉक्टर राम गोपाल गुप्ता समेत विशिष्ट अतिथियों ने तिलक किया ।
इस अवसर पर श्री हनुमान गढ़ी मंदिर बालनिकेतन रेलवे क्रॉसिंग के मंदिर समिति के आनद गुप्ता अनिल शर्मा मोतीलाल विश्वकर्मा राघवेंद्र सिंह संजय सर्राफ राजेश कुमार जय कृष्ण उपाध्याय डॉक्टर राम गोपाल गुप्ता आदि ने व्यास जी महाराज सभी सहयोगियों श्री शीतला माता धाम के पुजारी दीपक जी व कथा आयोजक अंकित बरनवाल कैलाश चंद जायसवाल और मूर्तियों में जान डालने वाले गोविंद जी कांस्यकार तथा प्रतिदिन प्रसाद की सेवा देने वाले छप्पन भोग सुंदर ध्वनि के लिए नरसिंह रेडियो पुनीत श्रीवास्तव समेत सभी सहयोगियों को अंगवस्र देकर सम्मानित किया ।
अंत में मुख्य यजमान हरख चंद गुप्ता दीपक कुमार पंकज कुमार शशिकांत राधेश्याम पांडे गौरव मिश्र मंजू गुप्ता सुमन जायसवाल निर्मला गुप्ता मीरा बरनवाल रूपाली बरनवाल समेत हजारों लोगों ने कथा श्रवण किया ।