सांस्कृतिक कार्यक्रम और मेधा सम्मान समारोह का हुआ आयोजन
महराजगंज,
घुघली विकासखंड के अंतर्गत श्री विद्यासागर राजकन्या देवी इंटर कॉलेज पचरुखिया तिवारी में वार्षिकोत्सव समारोह शनिवार को विद्यालय परिसर में सांस्कृतिक कार्यक्रम और मेधा सम्मान समारोह के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व ब्लाक प्रमुख घुघली श्रवण सिंह,विशिष्ट अतिथि प्रांतीय उपाध्यक्ष जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ संजय मणि त्रिपाठी व अतिविशिष्ट अतिथि भाजपा नेता प्रदीप उपाध्यायव भरत शुक्ला ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना प्रियंका व राधा तथा स्वागत गीत पर लक्ष्मीना व अन्नू चौधरी और उनकी सहेलियों ने अभिनय प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया।देश भक्ति गीत कृष्णा,अमरनाथ,समीर ने प्रस्तुत कर खुब तालियां बटोरी।
मुख्य अतिथि पूर्व ब्लॉक प्रमुख श्रवण सिंह ने कहा कि बच्चे देश के भविष्य हैं।
संजय मणि ने कहा कि शिक्षा स्वस्थ समाज की बुनियाद है।
भाजपा नेता प्रदीप उपाध्याय ने कहा कि युवा ही देश का नाम रोशन करेंगे। विद्यालय के प्रबंधक विद्यासागर तिवारी ने आगंतुक अतिथियो के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन हरिश्चंद्र चौहान ने किया।
इस अवसर पर दीपू तिवारी,सूरज शुक्ला,राष्ट्रीय सहारा पत्रकार चन्दन मद्धेशिया,अजय जायसवाल, मसालुद्दीन,नीरज श्रीवास्तव,विद्यालय के प्रधानाचार्य माधवेन्द्र तिवारी,राहुल तिवारी,शेषनाथ चौधरी,आशीष शर्मा,अमित यादव,ओमबालिका ,मनोरमा जायसवाल, अंजली चौधरी, अमन खान, राहुल साहनी, आदि शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहे।

