👉 अमूल्यरत्न न्यूज
👉 इटावा पुलिस ने बैंक प्रबंधक के अपरहण का प्रयास करने वाले बदमाशों को किया गिरफ्तार
इटावा यूपी के इटावा में पीएनबी के प्रबंधक को कार सवार बदमाशों के द्वारा अपहरण करने का प्रयास करने वाले बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही पुलिस ने उनके एक और साथी को भी गिरफ्तार किया है.पुलिस ने बदमाशों के पास से घटना में इस्तेमाल की गई सेंट्रो कार और बैंक प्रबंधक का लूटा हुआ मोबाइल बरामद किया है. बताया जा रहा है कि 23 जनवरी 2022 की रात को बदमाशों ने बैंक प्रबंधक के साथ अपरहण करने का प्रयास किया था.
बताते चलें कि पूरा मामला थाना सिविल लाइन क्षेत्र के अंतर्गत विकास भवन के पास का है जहां 23 जनवरी 2022 की रात को सेंट्रो कार सवार बदमाशों ने पीएनबी बैंक प्रबंधक के अपहरण का प्रयास किया था लेकिन लेकिन किसी तरह बैंक प्रबंधक किडनैप होने से बच गए. जिसके बाद उन्होंने पुलिस में जाकर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ तहरीर दी थी. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर दी थी और घटनास्थल के पास लगी सीसीटीवी खंगालने के बाद सुराग मिला.
जिसके बाद पुलिस ने बदमाशों को चिन्हित कर रेलवे माल गोदाम के पास से गिरफ्तार कर लिया. इसके साथ ही पुलिस ने गिरफ्तार बदमाशों के पास सेसेंट्रो कार भी बरामद की है.वही, गिरफ्तार बदमाशों में बॉबी उर्फ शिवमंगल और टिंकू उर्फ पंकज यह दोनों अपराधी हैं और इन लोगों पर 20-20 हजार का इनाम घोषित है. इसके साथ ही पुलिस ने तीसरे बदमाश को भी गिरफ्तार किया है, जिसका नाम सनी उर्फ वीरेंद्र है.
जानकारी के मुताबिक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने बताया कि थाना सिविल लाइन क्षेत्र के अंतर्गत बीते 23 जनवरी की रात को डीएम चौराहा से अंबेडकर चौराहा की ओर जाने वाली सड़क पर पैदल अपने घर जा रहे पीएनबी बैंक के प्रबंधक अजीत प्रताप सिंह का कार सवार अज्ञात बदमाशों ने अपहरण करने का प्रयास किया था लेकिन वह अपहरण करने में असफल रहे और बदमाश उनका मोबाइल फोन लूट कर फरार हो गए थे. जिसके बाद मिली तहरीर के बाद पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी थी, जिन्हें आज गिरफ्तार कर लिया गया है. तीनों बदमाश वैदपुरा क्षेत्र जिला इटावा के रहने वाले हैं.

