*एसपी नार्थ ने लंबित विवेचनाओ को निष्पक्ष निस्तारण करने के लिए दिया आवश्यक दिशा निर्देश*
गोरखपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन ताड़ा के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक उत्तरी मनोज कुमार अवस्थी सहजनवा थाना अंतर्गत 6 महीने से अधिक लंबित पडे विवेचना कर रहे विवेचको को अपने कार्यालय में बुधवार को सुबह 10 बजे बुलाकर त्वरित गति से निष्पक्ष विवेचना कर अग्रिम कार्रवाई हेतु न्यायालय को प्रेषित करें जिससे वादी को न्याय संगत न्याय मिल सके सहजनवा थाने से उपनिरीक्षक मनीष कुमार शर्मा रविंद्र सिंह राजकुमार द्वारा किए जा रहे विवेचना के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारियां प्राप्त कर आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि विवेचको द्वारा विवेचना में किसी प्रकार की दिक्कत हो रहा है तो ऐसे विवेचना के संबंध में अपने सीनियर अधिकारियों से राय लेकर निष्पक्ष विवेचना करते हुए लंबित विवेचना का निस्तारण करें जिससे वादी को न्याय संगत न्याय मिल सके।

