
ब्रेकिंग न्यूज
यूपी बस्ती
SP आशीष श्रीवास्तव ASP दीपेन्द्र नाथ चौधरी के निर्देशन में 02 अभियुक्त चढ़े पुलिस के हत्थे
उपनिरीक्षक द्वारिका प्रसाद चौधरी ने अपने पुलिस टीम के साथ 02 पशु तस्करों को किया गिरफ्तार
ग्राम पियारेपुर प्राथमिक विद्यालय के बगल झाड़ी में 02 पशु तस्करों की हुई गिरफ्तारी
कलवारी पुलिस ने अभियुक्त झिनमुन तिवारी निवासी पियारेपुर, दीपू तिवारी निवासी पियारेपुर को किया गिरफ्तार
कलवारी पुलिस ने अभियुक्त के पास से 13 अदद गोवंश जानवरों को किया बरामद
अभियुक्त के खिलाफ धारा 3/5/8 गोवंश निवारण अधिनियम व धारा 11पशु क्रुरता अधिनियम में मुकदमा किया दर्ज
गिरफ्तार करने वाली टीम Si द्वारिका प्रसाद चौधरी, Si संजय कुमार, हेड का0 रविंद्र कुमार, कांस्टेबल सनोज यादव, अजय यादव रहे मौजूद