महराजगंज के सदर ब्लाक के गौनरिया बाबु नवीन कुमार बने समीक्षा अधिकारी
अमूल्यरत्न न्यूज संवाददाता – कैलाश सिंह
महराजगंज जनपद अन्तर्गत गौनरिया बाबु के नवीन कुमार पुत्र हरिशंकर प्रसाद वर्ष 2021 के यूं पी एस सी में समीक्षा अधिकारी में चयनित हुए हैं।इनकी प्रारंभिक शिक्षा से लेकर दसवीं तक दिग्विजय सिंह इण्टर कालेज चौक से हुई।और इण्टर सिसवा चोखराज तुलस्यान इण्टर कालेज से हुई, बी काम गोरखपुर यूनिवर्सिटी से किया तथा एम काम इलाहाबाद बाद यूनिवर्सिटी से किया । और वहीं से तैयारी कर सफलता पा यह अपने भाई बहनों में सबसे छोटे हैं। इनके पिता अमिन थे तथा माता गृहणी है।सारा श्रेय माता पिता और गुरुजऩो को देते हैं।

