
👉🏼👉🏼कैमिस्ट एसोसिएशन अंबेहटा द्वारा नवनियुक्त जिला औषधि निरीक्षक व नकुड थाना प्रभारी निरीक्षक को सम्मानित किया गया –
इस दौरान दवा विक्रेताओं ने नशे के विरुद्ध सरकारी अभियान में हर संभव सहयोग का भी लिया निर्णय…
✔️सहारनपुर : कस्बा अंबेहटा में कैमिस्ट एसोसिएशन अंबेहटा द्वारा आयोजित संगोष्ठी एवं सम्मान समारोह में पहुंचे जिला औषधि निरीक्षक लव कुश प्रसाद व थाना प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र प्रसाद वशिष्ठ एवं जिला सहारनपुर कैमिस्ट एसोसिएशन के पदाधिकारियों का फूल मालाएं पहना कर जोरदार स्वागत किया –
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए औषधि निरीक्षक लव कुश प्रसाद ने कहा सभी मेडिकल स्टोर स्वामी नारकोटिक की दवाइयों का क्रय- विक्रय बिल पर ही करें और डॉक्टर के पर्चे पर ही नारकोटिक दवाई मरीज को दें यह आज समय की जरूरत है कि हमें नशे की दवाइयों की बिक्री से बचना चाहिए -नकुड थाना प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र प्रसाद वशिष्ठ ने देश व समाज के लिए घातक बताते हुए कहा कि नशे के कारण आज युवा पीढ़ी अपना जीवन बर्बाद कर रही है – युवाओं में नशे की प्रवृति बढ़ती जा रही है-नशे की लत में पडकर युवा अपराध की छोटी-बड़ी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं- समय रहते इन पर अंकुश लगाना बहुत जरूरी है – उन्होंने दवा विक्रेताओं से आह्वान किया कि वे नशे पर अंकुश लगाने के लिए शासन प्रशासन का सहयोग करें – इस अवसर पर सहारनपुर केमिस्ट एसोसिएशन के महामंत्री सुनील ठाकुर, चेयरमैन गिरीश – हरेंद्र सैनी – सन्नी अरोड़ा – सुरेन्द्र अरोडा – योगेश कुमार – विनोद कुमार धीमान – शेखर कुमार – मदन सिंह – सुरेन्द्र धीमान – समी जैन – प्रमोद कुमार – रोकन्दर चौधरी – बिजेंद्र कश्यप – आशिम अंसारी –विश्वास कुमार चौधरी – रवि कुमार – प्रमोद कुमार धीमान – शिवकुमार – प्रवेश कुमार सैनी मौजूद रहे!!ll