
रेलवे ट्रेक दोहरी करण का काम कर रहे मजदूर की हुई मौत
सोहावल -अयोध्या
रौनाही थाना क्षेत्र अयोध्या लखनऊ प्रखंड देवरा कोट रेलवे स्टेशन काम कर रहा बडकी सलैया स्टेशन औरंगाबाद बिहार निवासी 20 वर्षीय मजदूर कमलेश पुत्र कृष्ण कुमार अपने ही हैड्रा क्रेन वाहन की चपेट मे आ जाने से घायल हो गया। मौके पर मौजूद कार्यदायी संस्था के खंड ठेकेदार द्वारा इलाज के लिए सीएचसी सोहावल ले जाते हुए रास्तै मे मौत हो गयी। मृतक के साथी मजदूर तथा ठेकेदार राम दीन मीणा ने बताया कि सुबह हैड्रा वाहन पर काम कर रहा था। अचानक गिर जाने से अगले पहिये के नीचे आने से घायल हो गया। सीएचसी से पहले हालत गंभीर हो गयी। जहां डाक्टरो ने पहुंचने पर मृतक घोषित कर दिया।