21 फरवरी को होगा अखिल भारतीय छात्रनेता सम्मेलन पांच सूत्रीय प्रस्ताव छात्र महापंचायत में पास
इलाहाबाद विश्वविद्यालय में हुई 400% फीस वृद्धि, छात्र संघ बहाली की मांग को लेकर महात्मा गांधी की शहादत दिवस पर इलाहाबाद विश्वविद्यालय छात्र संघ भवन पर आयोजित हुई। छात्र महापंचायत में आए उत्तरप्रदेश के एमएलसी सुरेंद्र चौधरी जी ने कहा की शांतिपूर्ण आंदोलन को पूर्ण समर्थन और हमने आपकी बात गृहमंत्री जी तक पहुंचाई उन्होंने गंभीरता से लिया हैं।
कार्यक्रम के संयोजक छात्रनेता सत्यम कुशवाहा ने पांच सूत्रीय प्रस्ताव रखे जिसे ध्वनिमत से पारित किया गया
1.400 गुना फीस वृद्धि एवम हॉस्टल की बढ़ी फीस पर निंदा प्रस्ताव पास
2.फीस वृद्धि एवम छात्रसंघ बहाली के लिए 5 से 15 फरवरी छात्र जागरूकता अभियान चलेगा
3.विश्वविद्यालय प्रशासन को हर फैकल्टी में कैंटीन के लिए 15 फरवरी तक का अल्टीमेटम
4. 24×7 लाइब्रेरी के लिए 15 से 17 फरवरी तक अभियान चलेगा
5. 21 फरवरी को आयोजित होगा
अखिल भारतीय छात्रनेता सम्मेलन
कार्यक्रम के सहसंयोजक में अमित पांडे रफ्तार एवम सौरभ गहरवार ने कहा फीस वृद्धि की वापसी और छात्रसंघ बहाली के लिए इस महापंचायत से बड़ा संदेश गया हैं।
कार्यक्रम के सहसंयोजन में प्रवेश मिश्रा, मयंक शुक्ला, आदित्य कुमार,अनुज मौर्य की प्रमुख भूमिका रहीl
छात्र महापंचायत को नीरज प्रताप सिंह,सूरजभान सिंह, वेदप्रकाश सिंह, इंद्रजीत मौर्य आदर्श भदौरिया आयुष प्रियदर्शी मसूद , मुकेश कुमार, डॉ आदित्य सिंह, हिमांशु पचौरी,आशुतोष पाल,अभिषेक मिश्रा,शिवम,पवन,मनीष, गौरव गोंड आदि ने संबोधित किया। कार्यक्रम संचालन हरिओम त्रिपाठी ने किया।

